Sitapur : खैराबाद में तारा सिटी की अवैध प्लॉटिंग पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई

इसके अलावा, ग्राम सभा विशुन नगर के गांव मुबारकपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की सूचना पर प्रशासन ने तुरंत कदम उठाया। एसडीएम धामिनी एम दास के निर्देश पर राजस्व टीम ने कब्जा हटवाया

Dec 9, 2025 - 11:40
 0  83
Sitapur : खैराबाद में तारा सिटी की अवैध प्लॉटिंग पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई
Sitapur : खैराबाद में तारा सिटी की अवैध प्लॉटिंग पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर

खैराबाद- सीतापुर। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियों और जमीन पर कब्जे के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई तेज हो गई है। विशुन नगर के पास तारा सिटी में बिना मंजूरी के हो रही प्लॉटिंग, स्टांप ड्यूटी चोरी और धारा 80 के नियमों का पालन न होने की शिकायतों पर सदर एसडीएम धामिनी एम दास ने कड़ी कार्रवाई की। एसडीएम के आदेश पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाया और निर्माण को तोड़ दिया। अधिकारियों ने कहा कि बिना कानूनी प्रक्रिया पूरी किए किसी भी तरह की कॉलोनी बनाने की इजाजत नहीं होगी।

इसके अलावा, ग्राम सभा विशुन नगर के गांव मुबारकपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की सूचना पर प्रशासन ने तुरंत कदम उठाया। एसडीएम धामिनी एम दास के निर्देश पर राजस्व टीम ने कब्जा हटवाया और जमीन को ग्राम सभा के रिकॉर्ड के अनुसार बहाल किया।

अवैध प्लॉटिंग करने वालों पर आगे सख्ती होगी। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मामलों में संबंधित कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी। स्टांप चोरी, राजस्व को नुकसान और जमीन के नियमों का उल्लंघन गंभीर अपराध माना जाएगा। प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में अवैध प्लॉटिंग और कब्जों को लेकर दहशत फैल गई है।

Also Click : Aligarh : अलीगढ़ में महिला सिपाही हेमलता की आत्महत्या, दारोगा और सिपाही पर उत्पीड़न का आरोप, मुकदमा दर्ज

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow