Sitapur : रस्यौरा माइनर नहर की सफाई शुरू, ठेकेदार पर सिल्ट नहर में ही डालने के आरोप, अधिकारी ने जांच का भरोसा दिया

रस्यौरा माइनर नहर की सिल्ट सफाई के मामले में मीडिया रिपोर्ट छपते ही सिंचाई विभाग सक्रिय हो गया। नहर की सफाई का काम तेजी से शुरू कराया गया, लेकिन ठेकेदार की कार्यप्रणा

Nov 27, 2025 - 22:14
 0  23
Sitapur : रस्यौरा माइनर नहर की सफाई शुरू, ठेकेदार पर सिल्ट नहर में ही डालने के आरोप, अधिकारी ने जांच का भरोसा दिया
Sitapur : रस्यौरा माइनर नहर की सफाई शुरू, ठेकेदार पर सिल्ट नहर में ही डालने के आरोप, अधिकारी ने जांच का भरोसा दिया

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर

सीतापुर। रस्यौरा माइनर नहर की सिल्ट सफाई के मामले में मीडिया रिपोर्ट छपते ही सिंचाई विभाग सक्रिय हो गया। नहर की सफाई का काम तेजी से शुरू कराया गया, लेकिन ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे। आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा ने आरोप लगाया कि ठेकेदार निकाली गई सिल्ट को नहर के गहरे स्थानों में ही डाल रहा है। नियमों के अनुसार सिल्ट को नहर से बाहर तय जगह पर रखना चाहिए। मिश्रा का कहना है कि ऐसी गलती से सफाई का मकसद पूरा नहीं होता और जल्द ही नहर फिर जाम हो जाती है।

मिश्रा ने विभाग से पूरी सफाई की जांच कराने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों को रबी मौसम में पानी की कमी न हो, इसके लिए तुरंत कदम उठाए जाएं।

इस बारे में क्षेत्रीय अवर अभियंता से बात करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें पूरी जानकारी है। वह खुद मौके पर जाकर देख रही हैं। कार्य पूरी तरह नियमों के अनुसार ही होगा। अवर अभियंता ने ठेकेदार को चेतावनी दी है कि कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

स्थानीय किसानों ने चिंता जताई है कि सही सफाई न होने पर रबी फसल की सिंचाई में बड़ी समस्या हो सकती है। उनका कहना है कि विभाग को निगरानी बढ़ानी चाहिए और ठेकेदार पर सख्ती बरतनी चाहिए। जिला प्रशासन को इस मामले में हस्तक्षेप कर किसानों को राहत देनी चाहिए ताकि सिंचाई व्यवस्था सुचारू रहे।

Also Click : Lucknow : सीएम योगी ने बाबा साहब डॉ0 भीमराव आम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धान्जलि दी, कहा- संविधान की उद्देशिका का सशपथ पाठन कराया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow