Sitapur : सीतापुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई
निर्माणाधीन कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किया जाए। वर्तमान शैक्षिक सत्र में हर बच्चे को निपुण बनाते हुए निपुण विद्यालय, निपुण ब्लॉक और निपुण ज
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में निर्धारित एसओपी के अनुसार शैक्षणिक गतिविधियां चलाई जाएं। विद्यालयों से जुड़े सभी अभिलेख अद्यतन रखे जाएं। बच्चों को स्वच्छ आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए और विद्यालय में स्वच्छता की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। गुणवत्तापूर्ण मिड-डे मील बनवाया जाए। सभी अधिकारी नियमित निरीक्षण करें और संदर्शिका के अनुसार अध्यापन कराया जाए।
निर्माणाधीन कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किया जाए। वर्तमान शैक्षिक सत्र में हर बच्चे को निपुण बनाते हुए निपुण विद्यालय, निपुण ब्लॉक और निपुण जनपद बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। निपुण भारत मिशन की गतिविधियां हर विद्यालय में नियमित चलाई जाएं। नामांकन के अनुसार शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। सभी बच्चे प्रतिदिन जूता-मोजा, स्वेटर सहित निर्धारित यूनिफॉर्म में विद्यालय आएं।
प्रतिमाह विद्यालय प्रबंध समिति और अभिभावकों की बैठक कर सामुदायिक सहभागिता बढ़ाई जाए। कंपोजिट ग्रांट, स्पोर्ट्स, टीएलएम आदि मदों में प्राप्त और व्यय हुई धनराशि का विवरण आय-व्यय तालिका बनाकर दीवार पर प्रदर्शित किया जाए। जर्जर विद्यालयों का ध्वस्तीकरण समय पर कराया जाए। सभी खंड शिक्षा अधिकारी निर्धारित मुख्यालय पर रहें और बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़ें। पीएम श्री विद्यालयों में मानकों के अनुसार सभी निर्माण 28 फरवरी तक पूरा कराया जाए। सभी मदों में प्राप्त धनराशि को नियमों के अनुसार समय पर व्यय किया जाए।
बैठक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सुशीला पांडेय, लता सोनी, परितोष शुक्ला, श्वेता तिवारी, राजेश तिवारी, माधवी चतुर्वेदी, सुनील यादव, शिखा श्रीवास्तव, श्रद्धा श्रीवास्तव, रश्मि पटेल, राम देवी मिश्रा आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Click : Hardoi : हरदोई में निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशित, दावे-आपत्तियां आमंत्रित
What's Your Reaction?