Sitapur : सीतापुर के किसान इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह, शिक्षा समिति ने जरूरतमंद छात्रों के कार्यों की सराहना की
प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि सहयोग छात्र शिक्षा समिति पिछले पांच वर्षों से आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की शिक्षा में मदद क
सीतापुर जिले के विकास खंड पहला क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज में सहयोग छात्र शिक्षा समिति और आल इंडिया पैयाम-ए-इंसानियत फोरम के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महमूदाबाद क्षेत्राधिकारी वेद प्रकाश शुक्ला शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सहयोग छात्र शिक्षा समिति रही। समिति के प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी मनोज पासवान और कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा अन्य सम्मानित लोगों को फूलों का गुच्छा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि सहयोग छात्र शिक्षा समिति पिछले पांच वर्षों से आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की शिक्षा में मदद कर रही है। समिति प्रदेश स्तर पर ऐसे विद्यार्थियों की पहचान कर रही है जिन्हें किसी कारण से पढ़ाई में बाधा आ रही है। यह जमीनी स्तर पर जाकर उनकी सहायता सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि किसी बच्चे की पढ़ाई आर्थिक या सामाजिक रुकावटों के कारण न रुके।
कार्यक्रम में किसान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, शिक्षक विनय कुमार सिंह, पत्रकार जितेंद्र वर्मा, तेजभान सिंह यादव, ए.के. विश्वकर्मा, सुरेंद्र वर्मा, मनोज पासवान, पंकज यादव, राम गोपाल शर्मा, अर्पित शुक्ला, मंजीत यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। अतिथियों ने सहयोग छात्र शिक्षा समिति के शिक्षा सेवा कार्यों की प्रशंसा की और इसे समाज के लिए प्रेरक कदम बताया। समिति महमूदाबाद और सिधौली क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कई गांवों के विद्यालयों में शैक्षिक सामग्री वितरित कर रही है।
Also Click : Hardoi : हरदोई में सांसद खेल स्पर्धा 2025 का आयोजन, वंचित खिलाड़ियों को विशेष पंजीकरण का मौका
What's Your Reaction?