Sitapur : कन्यादान योजना को मिला जबरदस्त जनसमर्थन, सीतापुर में हजारों लोगों ने लिया सदस्यता

राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के विवाह में आर्थिक मदद करने के लिए शुरू की गई है

Nov 30, 2025 - 21:21
 0  22
Sitapur : कन्यादान योजना को मिला जबरदस्त जनसमर्थन, सीतापुर में हजारों लोगों ने लिया सदस्यता
Sitapur : कन्यादान योजना को मिला जबरदस्त जनसमर्थन, सीतापुर में हजारों लोगों ने लिया सदस्यता

सीतापुर। राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना की कन्यादान योजना को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। योजना को आगे बढ़ाने के लिए श्रम कार्यालय परिसर में बड़ा सदस्यता कार्ड वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें महिलाओं और पुरुषों की भारी भीड़ जुटी और हजारों लोगों ने सदस्यता लेकर योजना से जुड़ने का फैसला किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के विवाह में आर्थिक मदद करने के लिए शुरू की गई है। योजना पूरी तरह सामूहिक सहयोग से चलेगी और संगठन हर बेटी के सम्मान और सहायता के लिए पूरी ताकत से काम करेगा।

राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप हिंदू ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। बहुत जल्द जिले के हर क्षेत्र में बेटियों के विवाह के लिए सहायता शिविर लगाए जाएंगे।

कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश त्रिपाठी ने भी लोगों को संबोधित किया। लखीमपुर खीरी से जिला अध्यक्ष रमेश और महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष निधि भी मौजूद रहीं।

इसके अलावा प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश गुप्ता, जिला महासचिव नीतिश गुप्ता, जिला अध्यक्ष विकास शुक्ला, मंडल अध्यक्ष विवेक, कार्यक्रम संयोजक नीतू श्रीवास्तव और अभिषेक सोनी, महिला प्रकोष्ठ की जिला उपाध्यक्ष शिल्पी पांडे समेत संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। भारी जनसमर्थन और कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए संगठन ने पूरे जिले में बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की घोषणा की है।

Also Click : मां और उसके प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दोनों शवों को लेकर थाने पहुंचा शख्स, पुलिस स्टेशन में उड़ गये सभी के होश, जानें क्या है पूरा मामला

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow