Sitapur : लहरपुर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में 316 मरीजों की जांच, मुफ्त दवाइयाँ बांटी गईं
इन मेलों का मकसद गाँव के लोगों को उनके द्वार पर ही अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देना था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अरविंद बाजपेई ने सभी प्राथमिक स्वा
लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने कुल 316 मरीजों की जांच की और उन्हें मुफ्त दवाइयाँ दीं।
इन मेलों का मकसद गाँव के लोगों को उनके द्वार पर ही अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देना था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अरविंद बाजपेई ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को निर्देश दिए कि 70 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाए जाएँ और मेले में आने वाले लोगों को पुरुष नसबंदी के फायदों के बारे में जागरूक किया जाए।
केंद्रवार मरीजों की संख्या इस प्रकार रही—
- अकबरपुर केंद्र पर डॉक्टर अख्तर हुसैन ने 63 मरीजों की जांच की,
- अकैचनपुर फरीदपुर पर डॉक्टर प्रज्ञा शरण आनंद ने 58 मरीज,
- बिलरिया केंद्र पर डॉक्टर आदित्य प्रताप ने 54 मरीज,
- ढखेरा केंद्र पर डॉक्टर तलत जहां ने 72 मरीज,
- खैरुल्लापुर केंद्र पर डॉक्टर की नियुक्ति न होने की वजह से फार्मासिस्ट अशोक कुमार ने 69 मरीजों की जांच कर दवा दी।
डॉक्टर अरविंद बाजपेई ने बताया कि मौसम बदलने की वजह से इन दिनों बुखार, खांसी और जुकाम के मरीज सबसे ज्यादा आ रहे हैं। सभी केंद्रों पर इन बीमारियों की दवाइयाँ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
What's Your Reaction?