Sitapur : बी पैक्स परसेहरा में सचिव की अनुपस्थिति से ग्रामीण परेशान, साप्ताहिक बुधवार उपस्थिति केवल कागजों तक सीमित

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि समिति से जुड़ी आवश्यक कार्यवाही, खातों की जानकारी, खाद-बीज या ऋण संबंधित कार्यों के लिए सचिव की आवश्यकता होती

Jul 24, 2025 - 23:32
 0  34
Sitapur : बी पैक्स परसेहरा में सचिव की अनुपस्थिति से ग्रामीण परेशान, साप्ताहिक बुधवार उपस्थिति केवल कागजों तक सीमित
बी पैक्स परसेहरा में सचिव की अनुपस्थिति से ग्रामीण परेशान

खैराबाद- सीतापुर : विकास खंड खैराबाद अंतर्गत बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति वी पैक्स लिमिटेड परसेहरा मधवापुर (निबंधन संख्या 1951) में सचिव दिलीप कुमार अवस्थी की साप्ताहिक उपस्थिति को लेकर ग्रामीणों में भारी असंतोष है। सचिव की उपस्थिति प्रत्येक बुधवार अनिवार्य रूप से निर्धारित है, लेकिन बताया जा रहा है कि अब तक वे एक बार भी समिति पर उपस्थित नहीं हुए हैं।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि समिति से जुड़ी आवश्यक कार्यवाही, खातों की जानकारी, खाद-बीज या ऋण संबंधित कार्यों के लिए सचिव की आवश्यकता होती है, किंतु उनके न आने से किसानों को अनावश्यक रूप से परेशानी झेलनी पड़ रही है।ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि सचिव की गैरहाजिरी से समिति केवल नाम मात्र की रह गई है और पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न लग रहा है। संबंधित अधिकारियों से मांग की गई है कि सचिव की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए तथा इस लापरवाही की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।

Also Click : Sitapur : व्यापारियों का उत्पीडन किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं: विभू पुरी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow