Sambhal : सामूहिक विवाह योजना के तहत 650 जोड़ों का हुआ विवाह, प्रभारी मंत्री ने दिए आशीर्वाद
मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सामूहिक विवाह योजना के पंजीकरण व प्रक्रियाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की बालिकाओं द्वा
Report : उवैस दानिश, सम्भल
रविवार को बहजोई स्थित बड़ा मैदान, कलक्ट्रेट परिसर के निकट मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम प्रातः 10 बजे मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा धर्मवीर प्रजापति ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर प्रारंभ किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह रिंकू, पूर्व मंत्री अजीत कुमार राजू यादव, पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सामूहिक विवाह योजना के पंजीकरण व प्रक्रियाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह रिंकू और डॉ. अनामिका यादव ने अपने संबोधन में योजना को गरीबों के लिए अत्यंत लाभकारी बताते हुए सरकार की संवेदनशील पहल पर प्रकाश डाला।
प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने विवाह बंधन में बंध रहे जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सरकार बेटियों के विवाह पर अब 51 हजार रुपये के स्थान पर एक लाख रुपये खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के समारोह सरकार की पारदर्शी एवं जनहितकारी सोच को प्रदर्शित करते हैं, जिससे गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ कम होता है।
मंच से सभी विशिष्ट अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को पुष्प और पुस्तक भेंट कर शुभकामनाएं दीं। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत 650 जोड़ों का विवाह उनकी सामाजिक और धार्मिक परंपराओं के अनुसार सम्पन्न कराया गया। बायोमैट्रिक सत्यापन के जरिए सभी जोड़ों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, डीआरडीए परियोजना निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?