Sitapur : RSS के 100 वर्ष पूर्ण होने पर गृह-संपर्क अभियान सम्पन्न, निष्पक्ष व निडर पत्रकारिता के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का सम्मान

RSS के संगठन एवं सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर चलाए गए गृह-संपर्क अभियान का समापन संघ कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में हुआ। जिला प्रचारक कमलेश, जिला कार्यवाह तीर्थराज

Dec 21, 2025 - 21:26
 0  24
Sitapur : RSS के 100 वर्ष पूर्ण होने पर गृह-संपर्क अभियान सम्पन्न, निष्पक्ष व निडर पत्रकारिता के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का सम्मान
Sitapur : RSS के 100 वर्ष पूर्ण होने पर गृह-संपर्क अभियान सम्पन्न, निष्पक्ष व निडर पत्रकारिता के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का सम्मान


Report : मुकेश सिंह

संडीला/हरदोई। RSS के संगठन एवं सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर चलाए गए गृह-संपर्क अभियान का समापन संघ कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में हुआ। जिला प्रचारक कमलेश, जिला कार्यवाह तीर्थराज और खंड कार्यवाह अखिलेश ने कहा कि संघ की शताब्दी यात्रा राष्ट्रभाव, समाज-सेवा, स्वदेशी और संगठन-विस्तार की सतत प्रेरणा है। उन्होंने बताया कि संघ का लक्ष्य संवाद बढ़ाकर विचारों को समाज तक पहुँचाना और हर वर्ग में समरसता एवं राष्ट्रहित की भावना को मज़बूत करना है।कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संडीला की टीम को संघ ने विशेष रूप से सम्मानित किया। तहसील अध्यक्ष मुकेश सिंह सोमवंशी, महामंत्री अजीत प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा ‘विराट’, प्रियदर्शी गुप्ता, अभिषेक कुमार और सूरज बाबू गुप्ता को भारत माता का चित्र और प्रेरक पत्रक भेंट किए गए। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि यह सम्मान पत्रकारों द्वारा निष्पक्ष, निडर और समाजहित की पत्रकारिता में दिए जा रहे योगदान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से है, क्योंकि पत्रकारिता लोकतंत्र की सुदृढ़ कड़ी है।जिला प्रचारक कमलेश ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग, समाज में समरसता, सभी समुदायों को साथ लेकर चलने और राष्ट्रहित में कार्य करने पर बल दिया। कार्यक्रम में रोहित संडीला, नगर प्रचारक प्रिंस,श्री महाकालेश्वर, कावड़िया संग अध्यक्ष दिनेश समेत संघ व पत्रकार संगठन के सदस्य मौजूद रहे।

Also Click : मुंबई में भाजपा विधायक पराग शाह ने रॉंग साइड ड्राइविंग करने पर ऑटो चालक को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल होने से मामला गरमाया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow