Sitapur : नैमिषारण्य में बिना पंजीकरण के चल रहे अवैध क्लिनिक पर संगठन ने जिलाधिकारी को शिकायत की
चंबल घाटी जन संस्थान मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा ने अपने पत्र में बताया कि डॉक्टर रमेश पुत्र मंगली बिना किसी रजिस्ट्रेशन के इस क्लिनिक का संचालन कर रहा है।
सीतापुर जिले के नैमिषारण्य क्षेत्र में ललिता देवी मंदिर के पास एक अवैध क्लिनिक चलने की शिकायत संगठन ने जिलाधिकारी को भेजी है। संगठन का आरोप है कि चिकित्सा विभाग के संरक्षण में यह क्लिनिक संचालित हो रहा है।
चंबल घाटी जन संस्थान मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा ने अपने पत्र में बताया कि डॉक्टर रमेश पुत्र मंगली बिना किसी रजिस्ट्रेशन के इस क्लिनिक का संचालन कर रहा है। वह मरीजों का खुला शोषण कर रहा है। कई जन शिकायतों के बावजूद चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
सुरेंद्र मिश्रा ने पत्र में कहा कि यह मामला गंभीर जांच का विषय है। उन्होंने जिलाधिकारी से इस अवैध क्लिनिक के संचालक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। संगठन का कहना है कि ऐसी लापरवाही से लोगों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ रहा है।
Also Click : वरिष्ठ IAS अधिकारी कमिनी रतन चौहान की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति समाप्ति पर उत्तर प्रदेश में वापसी
What's Your Reaction?