Sitapur : महिला मिशन शक्ति के तहत सीएचसी गौरी देवी मंदिर तथा बी सी एम हॉस्पिटल में महिलाओं को किया गया जागरूक
हटौरा चौकी प्रभारी आकांक्षा यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने आने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की। आकांक्षा याद
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
सीतापुर : मिशन शक्ति अभियान के तहत खैराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस की महिला टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं को नारी शक्ति, सुरक्षा और स्वावलंबन के विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद, ऐतिहासिक गौरी देवी मंदिर और बीसीएम अस्पताल में आयोजित हुआ।
हटौरा चौकी प्रभारी आकांक्षा यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने आने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की। आकांक्षा यादव ने महिलाओं को नारी शक्ति, सुरक्षा और 112 हेल्पलाइन नंबर जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जागरूकता को निजी जीवन में अपनाना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पूरा करेगा।
इसके बाद पुलिस टीम ने गौरी देवी मंदिर पहुंचकर वहां आने वाली महिलाओं और श्रद्धालुओं को सुरक्षा के उपाय बताए। उन्हें मिशन शक्ति के बारे में विस्तार से बताया गया। फिर टीम बीसीएम अस्पताल गई, जहां महिला नर्सों, नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं और महिला चिकित्सकों को मिशन शक्ति से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज अवधेश यादव और चौकियों पर तैनात महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रहीं।
Also Click : Deoband : देवबंद में विश्व फार्मेसी दिवस पर जामिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी में विशेष कार्यक्रम
What's Your Reaction?