Sitapur : सीतापुर के कार्यकर्ताओं को मिली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत टीम में जिम्मेदारी
प्रांत सहमंत्री लक्ष्मी पांडेय को अब सीतापुर विभाग छात्रा विस्तारक की जिम्मेदारी सौंपी गई। ए एन डी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो एस पी सिंह को प्रांत उपाध्यक्ष और आ
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
बहराइच में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत के 65वें प्रांत अधिवेशन में प्रांतीय टीम की घोषणा की गई। इस टीम में सीतापुर से कई कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
अलख कांत श्रीवास्तव को सेवार्थ विद्यार्थी का प्रांत संयोजक, दिव्यांशी गुप्ता को प्रांत कार्य समिति सदस्य और विकास मौर्य को प्रांत राष्ट्रीय कला मंच का सह संयोजक बनाया गया। अमित नाग, अंकुर सोनी, ऋतुपर्ण सिंह और अकुल गुप्ता को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी दी गई।
प्रांत सहमंत्री लक्ष्मी पांडेय को अब सीतापुर विभाग छात्रा विस्तारक की जिम्मेदारी सौंपी गई। ए एन डी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो एस पी सिंह को प्रांत उपाध्यक्ष और आर एम पी पीजी कॉलेज के सहायक आचार्य डॉ सुमित सिंह को प्रतियोगी परीक्षा प्रमुख बनाया गया।
नई जिम्मेदारियां मिलने वाले कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थी परिषद के राष्ट्र निर्माण और छात्र सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाने का प्रण लिया तथा नेतृत्व का आभार जताया। विभाग संयोजक अमन और जिला सह संयोजक रवि ने सभी नवदायित्वधारी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दीं।
अधिवेशन में विभाग संगठन मंत्री अजय प्रताप शुक्ला, जिला संगठन मंत्री हर्षित सिंह, अनुराग मिश्रा समेत अन्य छात्र-छात्राएं और शिक्षक प्रतिनिधि सीतापुर से हिस्सा लेने बहराइच गए।
Also Click : Hardoi : हरदोई में निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशित, दावे-आपत्तियां आमंत्रित
What's Your Reaction?