Sitapur : खैराबाद में 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' कार्यक्रम संपन्न, बच्चों को सामग्री वितरित
कार्यक्रम में बच्चों को प्यार और दुलार से पढ़ाने पर जोर दिया गया। बाल विकास अधिकारी ने कहा कि छोटे बच्चों को स्नेह से शिक्षा देने से ही वे अच्छी तरह सीख पाएंगे और हम उनकी मद
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS सीतापुर
सीतापुर जिले के खैराबाद ब्लॉक संसाधन केंद्र में 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' विषय पर एक दिवसीय गोष्ठी हुई। खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने इसका आयोजन किया। ब्लॉक के सभी दस संकुलों से कुल तीस बाल वाटिका के बच्चे और बीस प्राथमिक स्कूल के कक्षा एक व दो के बच्चे शामिल हुए। प्रत्येक संकुल से तीन बाल वाटिका और दो प्राथमिक के बच्चे आए।
कार्यक्रम में बच्चों को प्यार और दुलार से पढ़ाने पर जोर दिया गया। बाल विकास अधिकारी ने कहा कि छोटे बच्चों को स्नेह से शिक्षा देने से ही वे अच्छी तरह सीख पाएंगे और हम उनकी मदद कर पाएंगे। बच्चों को कॉपी, पेन और अन्य जरूरी शिक्षण सामग्री भी दी गई। कार्यक्रम में एआरपी शिवेंद्र प्रताप सिंह और वीरेंद्र कुमार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और शिक्षकों को संबोधित किया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, जूनियर अध्यक्ष नरेश कुमार मिश्रा, मंत्री अमित त्रिपाठी, जहीर आलम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष काजिम हुसैन और जिला महिला उपाध्यक्ष वंदना दीक्षित ने संगठन पदाधिकारियों का बैच लगाकर स्वागत किया। शिक्षकों ने कहा कि अब पढ़ाने के अलावा अन्य कामों से उन्हें राहत दी जाए। 24 से परीक्षा और 27 से आकलन जैसे कार्यों के लिए अलग जिम्मेदारी दी गई है। अच्छी शिक्षा के लिए शिक्षकों को इन अतिरिक्त कामों से मुक्त करना जरूरी है।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी को दोपहर का भोजन कराया गया। बाल विकास अधिकारी ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि छोटे बच्चों को अच्छी शिक्षा देना एक पुनीत कार्य है। कार्यक्रम में सहयोग करने वालों में कार्यालय सहायक पंकज कुमार, ब्रजेश दीक्षित, सुधीर कुमार, मनीष कुमार, आलोक कुमार, संजय कुमार, रमेश रस्तोगी, सिराज अहमद, पवन सिंह, प्रमोद कुमार और जमीला खातून शामिल रहे।
Also Click : Moradabad : एमडीए की सख्त कार्रवाई- पाकबड़ा में दो स्थानों पर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, बुलडोजर चला
What's Your Reaction?









