Mussoorie : मसूरी में सेल्फी लेते समय खाई में गिरने से देहरादून के युवक की मौत
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची। खाई बहुत गहरी और दुर्गम होने से रेस्क्यू में काफी मुश्किल हुई। स्थानीय लोगों की मदद से पांच घंटे की मेहनत के बाद
मसूरी में एक दर्दनाक हादसा हुआ। देहरादून का एक युवक सेल्फी लेते समय गहरी खाई में गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि रेस्क्यू टीम को युवक को बाहर निकालने में पांच घंटे से ज्यादा समय लगा। युवक स्कूटी से देहरादून लौट रहा था। रास्ते में उसने पहाड़ी सड़क के किनारे स्कूटी रोकी और खाई के पास खड़े होकर सेल्फी लेने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची। खाई बहुत गहरी और दुर्गम होने से रेस्क्यू में काफी मुश्किल हुई। स्थानीय लोगों की मदद से पांच घंटे की मेहनत के बाद युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक को एम्बुलेंस से मसूरी के उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रजत रंजन सक्सेना, पुत्र राजेंद्र नारायण सक्सेना, निवासी अमवाला मंजाला के पास राजकीय पॉलिटेक्निक, देहरादून के रूप में हुई। वह स्कूटी यूके 07 एएच 2325 पर सवार था।
पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। यह हादसा पहाड़ी इलाकों में सेल्फी के खतरे को फिर से सामने लाता है। पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे ऐसी जगहों पर सावधानी बरतें और खतरनाक स्थानों पर सेल्फी लेने से बचें।
Also Click : Moradabad : एमडीए की सख्त कार्रवाई- पाकबड़ा में दो स्थानों पर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, बुलडोजर चला
What's Your Reaction?









