Sambhal News: सम्भल के पहले मदरसे में स्मार्ट क्लास शुरू।
सम्भल के पहले मदरसे में स्मार्ट क्लास का आगाज़ हुआ है। मदरसे में अब बच्चे ब्लैक बोर्ड की जगह स्मार्ट क्लास में आधुनिक विषयो के साथ दीनी तालीम ...

रिपोर्ट- उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल के पहले मदरसे में स्मार्ट क्लास का आगाज़ हुआ है। मदरसे में अब बच्चे ब्लैक बोर्ड की जगह स्मार्ट क्लास में आधुनिक विषयो के साथ दीनी तालीम हासिल करेंगे। मदरसे को हाईटेक बनाने के लिए मदरसा कमेटी लगातार प्रयास कर रही है
इसी क्रम में रविवार को कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला हिलाली सराय स्थित मदरसा सिराजुल उलूम में मौलाना आरिफ, मौलाना गफूर, हिलाल ने फीता काटकर स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया है। इसके तहत मदरसे के छात्र छात्राओं को विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, गणित, सामाजिक विषय कंप्यूटर जैसे विषयो की शिक्षा दी जाएगी। छात्र ब्लैक बोर्ड की जगह प्रोजेक्टर पर आधुनिक विश्व के साथ दीनी तालीम हासिल करेंगे।
मदरसा प्रधानाचार्य मौलाना मौहम्मद मियाँ ने बताया कि आज मदरसे में स्मार्ट क्लास का आगाज़ हुआ है। स्मार्ट क्लास में मदरसे के छात्र छात्राओं को अंग्रेजी, गणित, कंप्यूटर, सामाजिक विषय जैसे विषयो की शिक्षा दी जाएगी। मदरसा कमेटी की जानिब से ये एक अच्छी पहल है इससे बच्चो को आसानी हासिल होगी।
What's Your Reaction?






