Hardoi: महत्वपूर्ण सूचना- पीएम-कुसुम योजना के तहत सोलर पंप बुकिंग कन्फर्म, कृषक अंश की धनराशि 31 दिसंबर 2025 तक जमा करें।
उपनिदेशक कृषि ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पी०एम० कुसुम) योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत
Hardoi: उपनिदेशक कृषि ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पी०एम० कुसुम) योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत 134 कषकों के द्वारा विभिन्न क्षमता वाले सोलर पम्प की बुकिंग विभार्गीय वेबसाइट https//agriculture.up.nic.in/ पर की गयी है। ऐसे सभी कृषकों की बुकिंग दिनांक 16.12.2025 को कन्फर्म कर दी गयी है एवं बुकिंग किये जाने वाले पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर पोर्टल के माध्यम से मैसेज भी प्रेषित कर दिया गया है।
कृषकों से अनुरोध है कि किसी भी जनसेवा केन्द्र से चालान जनरेट कर कृषक अंश की अवशेष धनराशि दिनांक 31.12.2025 तक ऑनलाइन या चालान के माध्यम से इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में जमा कर सकते है। निर्धारित अवधि अथवा अंतिम तिथि 31.12.2025 तक अवशेष कृषक अंश की धनराशि न जमा होने पर टोकन मनी रू0 5000.00 जब्त हो जायेगी है। अवशेष कृषक अंश की धनराशि जमा करने में मात्र 06 दिन शेष है। अवशेष कृषक अंश की धनराशि नहीं जमा करने पर सोलर पम्प की टोकन धनराशि किसी भी दशा में रिफन्डेबल नहीं है और सोलर पम्प प्राप्त करने से वंचित रह जायेगे। सोलर पम्प सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करने हेतु विकासखण्ड स्तर पर राजकीय कृषि बीज भण्डार एवं जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक, निकट बिलग्राम चुंगी हरदोई कार्यालय में सम्पर्क करे ।
Also Read- Lucknow: सीएम योगी ने अटल जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए, मालवीय-पासी को नमन और क्रिसमस की दी बधाई
What's Your Reaction?