Hardoi: माय भारत के युवा मंडलों द्वारा मनाया गया सुशासन दिवस, युवाओं ने सुनाए अटल जी के सम्मान गीत और कविताएं।
माय भारत, हरदोई के तत्वावधान में ग्राम मिरगावा पंचायत भवन में युवा मंडल मिरगवां, हरपालपुर एवं अहिरोरी के युवा मंडल द्वारा श्रद्धेय अटल
Hardoi: माय भारत, हरदोई के तत्वावधान में ग्राम मिरगावा पंचायत भवन में युवा मंडल मिरगवां, हरपालपुर एवं अहिरोरी के युवा मंडल द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। हरपालपुर में मुख्य अतिथि अतुल तिवारी, निर्मल सिंह ,उमेश चंद द्विवेदी ,मनोज सिंह भदोरिया ने अटल जी के जीवन एवं कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद युवाओं की कविता /गीत प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रथम स्थान शिवम कुमार ने प्राप्त किया ,द्वितीय स्थान सौम्या , तृतीय स्थान प्रतिष्ठा ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र और उपहार भेंट किया गया। हरपालपुर में पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दुर्गेश द्विवेदी ने कार्यक्रम का संयोजन किया।
वहीं अहिरोरी में श्री सूर्य बली कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर डॉ सुबोध कुमार के संयोजन में सुशासन दिवस कार्यक्रम अतिथि के रूप में देवेश सिंह, लेक्चरार (आर.आर. इंटर कॉलेज, हरदोई) एवं पंकज त्रिवेदी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। सुशासन दिवस के महत्व, अटल जी के जीवन एवं उनके विचारों पर प्रकाश डाला गया। युवा मंडल सदस्यों ,इंटरमीडिएट एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों द्वारा भाषण एवं विचार प्रस्तुत किए गए, जिससे युवाओं में विशेष उत्साह एवं जागरूकता देखने को मिली।
What's Your Reaction?