Sultanpur : सुल्तानपुर में चिकित्सक ने बिजली मीटर रीडर पर धमकी और ठगी का आरोप लगाया, मुकदमा दर्ज

डॉक्टर ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की और मुकदमा दर्ज करने की मांग की। गभड़िया इलाके के रहने वाले डॉ. मकसूद सरदार ने बताया कि उनका अपना बिजली कनेक्शन है।

Dec 16, 2025 - 23:02
 0  13
Sultanpur : सुल्तानपुर में चिकित्सक ने बिजली मीटर रीडर पर धमकी और ठगी का आरोप लगाया, मुकदमा दर्ज
Sultanpur : सुल्तानपुर में चिकित्सक ने बिजली मीटर रीडर पर धमकी और ठगी का आरोप लगाया, मुकदमा दर्ज

सुल्तानपुर। एक डॉक्टर ने बिजली विभाग के मीटर रीडर पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं। डॉक्टर मकसूद सरदार का कहना है कि मीटर रीडर विजय पांडेय ने बिजली बिल जमा करने के नाम पर उनसे चार लाख रुपये लिए और बाद में जान से मारने की धमकी दी।

डॉक्टर ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की और मुकदमा दर्ज करने की मांग की। गभड़िया इलाके के रहने वाले डॉ. मकसूद सरदार ने बताया कि उनका अपना बिजली कनेक्शन है। उन्होंने आरोप लगाया कि मीटर रीडर विजय पांडेय को क्लिनिक पर बिल के लिए चार लाख रुपये दिए थे।

पैसे लेने के बाद विजय पांडेय ने पूछा कि इतने समय तक बिल क्यों नहीं जमा किया। फिर क्लिनिक पर आकर गाली दी और कहा कि अगर पैसे की बात की तो जान से मार देंगे। डॉक्टर ने विजय पांडेय का मोबाइल नंबर भी दिया और कहा कि उन्हें जान और माल का खतरा है। उन्होंने उचित कार्रवाई की मांग की। नगर कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also Click : Special : भाजपा का नवीन अध्याय: Gen Z के नाम एक राजनीतिक संदेश- प्रीतेश दीक्षित, भाजपा नेता

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow