Hardoi News: आतंकवाद को जड़ से समाप्त किया जाये- हरवंश सिंह
शहीद उद्यान हरदोई में पतंजलि योग समिति हरदोई के जिला प्रभारी हरिबंश सिंह ने अपने योग परिवार के साथ शोक सभा कर पुलवामा में हुए ...
रिपोर्ट- अम्बरीष कुमार सक्सेना
हरदोई। शहीद उद्यान हरदोई में पतंजलि योग समिति हरदोई के जिला प्रभारी हरिबंश सिंह ने अपने योग परिवार के साथ शोक सभा कर पुलवामा में हुए जघन्य हत्याकांड की घोर निंदा की और उसमें निर्दयतापूर्वक मारे गए लोगों की पवित्र आत्माओं की शान्ति के लिए तथा शोक संत्पत परिवार को यह असहनीय पीड़ा को सहन धारण करने शक्ति प्रदान करने के लिए खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई और सभी ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
हरिबंश सिंह ने आतंकवादियों द्वारा की गई जघन्य हत्या की कटु आलोचना करते हुए कहा कि इस कृत्य की आलोचना पूरा देश कर रहा है और सभी इस ह्रदय विदारक धटना से दुखी हैं। हम सब लोग सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त किया जाये और ऐसे आतंकवादियों को तथा उनको पनहा देने वाले एवं सहयोग देनेवालों को भी ऐसी सजा दी जाये कि दुवारा ऐसा कृत्य करने के लिए सात पुस्तों के लोग याद करते रहें और ऐसाकरने के लिए सोच भी न सके।
Also Read- Hardoi News: आतंकी हमले के विरोध में जनाक्रोश, व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकाला।
आतंकवाद समाप्त हो, भारत माता की जय, वन्दे मातरम, पाकिस्तान मुर्दा बाद तथा मोदी जी संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाए गए। उक्त अवसर पर तोताराम गुप्ता, दिलीप कुमार गुप्ता, रिंकी गुप्ता, शशी मौर्या, रजनी सिंह, रंजना, मनू गुप्ता, रेनू शुक्ला, रेखा गुप्ता, संतोषी देवी, आशू सिंह, पुष्पा देवी, तारा देवी,गीता त्रिवेदी, मिथलेश कुमारी, शशि प्रभा सिंह, शिमला, अनुराधा साहू, रामकिशोर पाल, दयानाथ, पुत्तूलाल वर्मा, सुभाषचंद्र मौर्य, राजीव सिंह, नत्थू लाल, शिव प्रकाश सिंह, भूपेश गुप्ता, रामशरण पाल, आर पी दिनकर, विजय कुमार अस्थाना तथा आँनलाइन में रामनरेश गुप्ता, प्रतिभा गुप्ता, प्रभा सिंह, रत्ना मिश्रा, आशा विनोद, सुधा सिंह, गीता सिंह, अवनि कुमारी, रामजनकी मौर्या, रागिनी गुप्ता, संतोष गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?