Bajpur: व्यापार मंडल ने शहर को जाम मुक्त करने पर कोतवाल को सोल ओड़ाकर सम्मानित किया।
कोतवाल नरेश चौहान ने व्यापारियों की बैठक ली उनकी समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण करने का आश्वासन दिया।वही बाजपुर शहर को
ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन
बाजपुर। कोतवाल नरेश चौहान ने व्यापारियों की बैठक ली उनकी समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण करने का आश्वासन दिया।वही बाजपुर शहर को जाम मुक्त करने पर व्यापार मंडल ने कोतवाल नरेश चौहान को सोल ओड़ाकर सम्मानित किया। कोतवाल नरेश चौहान ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा दुकानदारों को समान लाने ले जाने के लिए दुकानदार व्यापारी को एक ई रिक्शा पास दिया जाएगा। और वह ई रिक्शा पास वाला सवारी ले जाते हुए पकड़ा गया तो सीज कर दिया जाएगा। इसके साथ उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यापारी दुकानदार या फल ठेले वाला अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा है कि ई-रिक्शा वालों को ध्यान में रखते हुए रविवार के साप्ताहिक हाट बाजार वाले दिन ई रिक्शा चलाने की उन्हें इजाजत दी जाएगी लेकिन नियमों का पालन करते हुए ई रिक्शा चलाएंगे कोई भी ई रिक्शा रोड पर खड़ा नहीं होगा सवारी लेकर जाएंगे। वही कोतवाल नरेश चौहान द्वारा नगर पालिका की टीम एवं ठेकेदार द्वारा संयुक्त रूप से रामलीला ग्राउंड में फल ठेलो वालों एवं चाट गोलगप्पे टिक्की वालों के लिए उनकी दुकानों चिन्हित कर निशान लगा दिए गए हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय खुल्लर उर्फ गोरा,अश्वनी जैन,गजानंद मित्तल,ललित कोछड़,ज्ञानचंद मित्तल,राजेश मित्तल,राजेंद्र अग्रवाल,बंटी ठक्कर,संजय गोयल आदि थे।
Also Read- गोवा नाइटक्लब अग्निकांड में दोषी भगोड़े लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड से दबोचे गए, इस दिन लाए जाएंगे भारत।
What's Your Reaction?