Ballia News: बैरिया विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता की दबंगई आई सामने- बिजली विभाग के अफसरों को दी गालियां, कर्मचारियों में उबाल।
बलिया बैरिया विद्युत खंड के अधिशासी अभियंता मूलचंद शर्मा का तानाशाही रवैया सामने आया है। 28 मार्च को दूरभाष पर॥
Report- S Asif Hussain zaidi.
खबर बलिया बैरिया विद्युत खंड के अधिशासी अभियंता मूलचंद शर्मा का तानाशाही रवैया सामने आया है। 28 मार्च को दूरभाष पर बातचीत के दौरान उन्होंने उपखंड अधिकारी विवेक कुमार और अवर अभियंता अनिल कुमार यादव को गालियों से नवाजा। बातचीत के दौरान उन्होंने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया और खुलेआम अपशब्द कहे, जिससे पूरे विभाग में रोष फैल गया।कर्मचारियों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, बल्कि अधिशासी अभियंता का व्यवहार हमेशा से अपमानजनक रहा है।विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का कहना है कि अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है।उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि जब तक मूलचंद शर्मा को निलंबित नहीं किया जाता, तब तक वे कोई विभागीय कार्य नहीं करेंगे।
Also Read- Lakhimpur News: पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, तीन बाइक बरामद।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस विवाद से विद्युत विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, और अब मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच चुका है। सूत्रों की माने तो, कर्मचारियों के पास अधिशासी अभियंता की अभद्र भाषा में बातचीत का ऑडियो क्लिप भी है, जिसे सबूत के तौर पर पेश करने का दावा कर रहे हैं।
What's Your Reaction?