Ballia News: शराब की 56 पेटी (8PM) सहित एक शराब तस्कर गिरफ्तार ।
S.O.G व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई में 01 शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे़ से 56 पेटी 8PM. 01 बलेनो कार बरामद किया....
Report-S.Ssif Hussain zaidi
खबर यूपी के बलिया से है जहां S.O.G, सर्विलांस व थाना कोतवाली पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 483. 84 लीटर(56पेटी ) अवैध शराब बरामद कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चलान न्यायालय किया।
बता दे की पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चला ये जा रहे अभियान के क्रम में व C.O सिटी के नेतृत्व में स्वाट व सर्विल़ास व थाना कोतवाली बलिया की टीम को उसे वक्त सफलता मिली जब S.O.G प्रभारी संजय सिंह सर्विलांस प्रभारी विश्वनाथ यादव उप निरीक्षक गिरिजेश सिंह अपनी टीम के साथ रात्रि क्षेत्र में गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रसडा़ की तरफ से एक बोलेनों कार से दो व्यक्ति अवैध अंग्रेजी शराब लेकर आ रहे हैं व बिहार जाने की फिराक में है।
Also Read- Yogi govt launches campaign to safeguard Council school girls from cyber crime under Mission Shakti
मुखबिर की सूचना पर मौके पर मौजूद टीम घेराबंदी कर मालदेपुर मोड़ के पास से बिहार नंबर की बलेनो कार आती दिखाई दी जिसे रोककर पूछताछ करने पर कार मे बैठे व्यक्ति नें अपना नाम रौशन पुत्र सत्येंद्र प्रसाद निवासी अरिर्यावा अशरफपुर थाना नगर नौसा जनपद नालंदा बताया। जब बलेनो गाड़ी की तलाशी ली गई तो अवैध शराब की 56 पेटी 8PM एक मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा व्यक्ति विवेक सिंह निवासी शबनम मोड पटना बिहार का रहने वाला था। वह अंधेरा के लाभ उठाकर फरार हो गया।
What's Your Reaction?