Shahjahanpur News: महापौर जनता के द्वार वार्ड चौपाल में उठी बाढ़ की समस्या। 

लोधीपुर में महापौर जनता के द्वार वार्ड चौपाल का शुभारम्भ महापौर अर्चना वर्मा ने पार्षद रूपेश कुमार वर्मा ‘अन्नू’ के साथ किया। जिसके अन्तर्गत....

Jan 15, 2025 - 18:47
 0  38
Shahjahanpur News: महापौर जनता के द्वार वार्ड चौपाल में उठी बाढ़ की समस्या। 

रिपोर्ट- फैयाज उद्दीन साग़री 

शाहजहांपुर। लोधीपुर में महापौर जनता के द्वार वार्ड चौपाल का शुभारम्भ महापौर अर्चना वर्मा ने पार्षद रूपेश कुमार वर्मा ‘अन्नू’ के साथ किया। जिसके अन्तर्गत वार्डवासियों की समस्याओं को सुना। गोविन्द ने बताया कि वार्ड में झाडू वाले गोदामा के पीछे लगभग 300 मी. की रोड बनना अति आवश्यक है क्योंकि रोड न बने होने के कारण आवागमन में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

शदीद ने बताया कि वार्ड में शदीद के मकान से लड्डन के मकान तक लगभग 50 मी. रोड बनने से आवागमन सुगम होगा व लोगों को राहत मिलेगी। रंजना देवी ने बताया कि पटी गली में गली नं. 04 बनी हुयी है लेकिन गली को आधा बनाकर ठेकेदार द्वारा छोड़ दिया गया है। जिस कारण आधी आबादी को निकलने में काफ़ी परेशानी होती है। नालियों का पानी बहकर वहाँ भर जाता है। इस पर महापौर अर्चना वर्मा द्वारा मुख्य अभियन्ता निर्माण को तत्काल नाप कर एस्टीमेट तैयार कराने के निर्देश दिये गये।

संजीव वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि पुत्तन चक्की वाली गली में अज़ीम हॉस्टल के पास प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु एक खम्भा व बन्च केबल की आवश्यकता है जिससे मोहल्लेवासियों को प्रकाश की समुचित व्यवस्था मिल सकेगी। इस पर महापौर अर्चना वर्मा द्वारा आश्वस्त किया गया कि बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर इस कार्य को अतिशीघ्र कराया जाएगा। सत्यपाल मिश्रा द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों व महापौर को अवगत कराया गया कि सफ़ाई व्यवस्था तो पूरे वार्ड में ठीक होती है लेकिन कब्रिस्तान के पास सफ़ाई व्यवस्था बिल्कुल भी नहीं होती जिस कारण उधर रहने वाले लोगों में अत्यन्त रोष है। इस पर महापौर अर्चना वर्मा द्वारा सफ़ाई एवं खाद्य निरीक्षक संजीव वर्मा को निर्देशित किया गया कि वे समय-समय पर सफ़ाई व्यवस्था को दुरूस्त रखें अन्यथा कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

Also Read- Shahjahanpur News: अमर बलिदानी ठा. रोशन सिंह का जन्मोत्सव मनाए जाने हेतु बैठक सम्पन्न।

इसके साथ ही नगर निगम की एनिमेटर सुश्री शिज़ा द्वारा उपस्थित समस्त वार्डवासियों को सूखा एवं गीला कूड़ा आधारित खाद बनाने की प्रक्रिया को समझाया गया जिस पर महापौर व अपर नगर आयुक्त द्वारा शिज़ा को प्रोत्साहित भी किया। अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह द्वारा समस्त वार्डवासियों से अनुरोध भी किया गया कि वे सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग ही दिया करें और कूड़े के सबसे बेहतर निस्तारण के लिए घर में कम्पोस्टर का उपयोग कर लें जिससे खाद बनाकर गमलों इत्यादि में बेहतर तरीके से उपयोग में ला सकें। भ्रमण के दौरान वार्डवासियों द्वारा रेलवे लाइन के किनारे की वस्तुस्थिति से अवगत कराया क्योंकि बाढ़ आने के कारण अधिकांश तबाही का माहौल लोधीपुर वार्ड में ही हुई जिसने लोगों को बेबस कर दिया था।

इस पर महापौर अर्चना वर्मा व अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए विशेष फण्ड की मांग शासन से की गयी है जिसमें बजट प्राप्त होते ही वार्ड का बेहतर कायाकल्प करना आरम्भ कर दिया जाएगा। इस मौके पर पार्षद रूपेश कुमार वर्मा ‘अन्नू’, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी, महाप्रबन्धक (जल) सौरभ श्रीवास्तव, मुख्य अभियन्ता (निर्माण) एस. अम्बेडकर, राजस्व निरीक्षक शिवपूजन, हनुमतधाम मण्डल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।