Lucknow: कृषि शोध का परिणाम खेतों में दिखे- मंत्री शाही ने उपकार की समीक्षा में दिए निर्देश। 

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज आलमबाग स्थित उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार) के सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा

Jan 29, 2026 - 21:13
 0  5
Lucknow: कृषि शोध का परिणाम खेतों में दिखे- मंत्री शाही ने उपकार की समीक्षा में दिए निर्देश। 
कृषि शोध का परिणाम खेतों में दिखे- मंत्री शाही ने उपकार की समीक्षा में दिए निर्देश। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज आलमबाग स्थित उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार) के सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उपकार के प्रतिनिधिमंडल द्वारा एक्रीसेट और समिटि की संस्तुतियों, विशेष रूप से कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान के वर्गीकरण को अलग-अलग करने तथा उनके क्रियान्वयन योग्य पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान अरहर सहित अन्य दालों की उत्पादकता बढ़ाने, कृषि विश्वविद्यालयों एवं कृषि विभाग के फार्मों की कार्यप्रणाली और अनुसंधान के विभिन्न विषयों की गहन समीक्षा की गई।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि वैज्ञानिकों को बदलते मौसम के मिजाज और किसानों की वास्तविक जरूरतों को केंद्र में रखकर शोध कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शोध कार्यों के लिए आवंटित बजट और संसाधनों का परिणाम धरातल पर दिखना चाहिए ताकि किसानों को इसका सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि नई किस्मों के विकास (वैरायटी डेवलपमेंट) के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में कुल उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के लिए ठोस रणनीति तैयार की जाए।

उन्होंने वैज्ञानिकों को निर्देशित किया कि वे वैज्ञानिक पद्धति का उपयोग करते हुए बेहतर जर्मप्लाज्म तैयार करें और गुणवत्तापूर्ण बीजों के विकास की दिशा में तेजी से कार्य करें। किसानों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने एक ऐसी प्रणाली विकसित करने के निर्देश दिए जिससे मौसम संबंधी सटीक जानकारी तत्काल किसानों के मोबाइल तक पहुंच सके, ताकि प्रतिकूल मौसम से होने वाले नुकसान को न्यूनतम किया जा सके।

बैठक के अंत में कृषि मंत्री ने जोर दिया कि उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद और कृषि विश्वविद्यालयों द्वारा किए जा रहे अनुसंधानों के परिणामों (आउटकम) की जानकारी शोधार्थियों, वैज्ञानिकों और विश्वविद्यालयों के साथ-साथ किसानों तक भी साझा की जाए। उन्होंने इसके क्रियान्वयन की एक स्पष्ट रूपरेखा तैयार करने को कहा जिससे लैब में तैयार तकनीक को सुगमता से खेतों तक पहुंचाया जा सके।

इस अवसर पर सचिव कृषि इंद्र विक्रम सिंह, अध्यक्ष उपकार कैप्टन विकास गुप्ता, निदेशक कृषि डॉ. पंकज त्रिपाठी महानिदेशक उपकार डॉ. संजय सिंह विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों के कृषि वैज्ञानिक तथा कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read- Lucknow: अब किसानों को नहीं लगाने होंगे विभाग के चक्कर, एक फोन पर मिलेगी जानकारी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।