Ballia News: तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन, परिवहन मंत्री ने प्रदर्शनी का किया शुभारंभ।
बलिया के नवांकुर चित्रकारों के प्रदर्शनी का शुभारंभ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर...

S Asif Hussain zaidi
बलिया। तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में किया गया है l ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला के संयोजक डॉ. इफ्तेखार खान ने बताया कि बलिया के नवांकुर चित्रकारों के प्रदर्शनी का शुभारंभ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया l मंत्री जनपद के नन्हे चित्रकारों की प्रदर्शनी देखकर गद- गद हो गए,उन्होंने कहा कि हमारे जनपद में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है l इन बच्चों की बनाई गई कलाकृतियों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है मानो ये कलाकृतियां बोल उठेंगीl
सभी बच्चों ने नमामि गंगे, पर्यावरण परिवर्तन, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक परिदृश्य का समन्वय दिखाई देता है l साथ ही उन्होंने डॉ. खान को सुझाव दिया कि आगे से बलिया के बच्चों में अपने जनपद के महापुरुषों की पेंटिंग प्रतियोगिता कराइये साथ ही उनकी पूरी जीवन गाथा के बारे में बच्चे जानकारी रखें और प्रदर्शनी लगवाई जाए,जिसमें ₹100000 का पुरस्कार दिया जाएगा l आगे उन्होंने कहा कि बलिया के ऐतिहासिक संदर्भ के विषय में पूरे भारत को पता होना चाहिए इस क्षेत्र में भी बच्चे कार्य करें l
उन्होंने कार्यक्रम के संयोजक डॉ. इफ्तेखार खान की सराहना करते हुए कहा कि इनके प्रयास से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक कला के क्षेत्र में बलिया के बच्चे महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं साथ ही इनके के संरक्षण में बच्चों के अंदर कला को लेकर जो रुझान उत्पन्न हुआ है वह अत्यंत सराहनीय है l अर्पिता यादव, अर्पित यादव, अमन वर्मा, अनुग्रह नारायण सिंह ने अपने हाथों की बनाई कलाकृतियों को मंत्री को भेंट किया उन्होंने राज्य ललित कला अकादमी उ प्र लखनऊ के साथ ही प्रशिक्षक के रूप में इरशाद अहमद अंसारी, मो. कैफ खान, विनीत मौर्य, अनम अली, अनस खान के साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य ईश्वर शरण मिश्र व पूरे विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया l
कार्यक्रम में सोनी तिवारी (नगर अध्यक्ष, एवं जिला व्यापार मंडल की जिलाध्यक्ष बलिया, संत कुमार गुप्त (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलिया) अरुण सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेश सिनहा, अध्यापक पंकज सिंह, लालजी सिंह यादव एवं गणमान्य अभिभावक कथा बच्चे इस अवसर पर उपस्थित रहे l
कार्यक्रम को सफल बनाने में हर्षिता मिश्रा, अमन वर्मा, करण राज श्रीवास्तव, अर्पित यादव, अर्पित यादव, कुमार धैर्य,बिट्टू यादव, सायमा, अनुग्रह नारायण सिंह का सराहनीय योगदान रहा l कार्यक्रम का संचालन श्वेता पांडे मिश्रा ने किया तथा आभार ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य ईश्वर शरण मिश्रा ने किया l
What's Your Reaction?






