Kanpur News: व्यापारियों ने आतंकवादियों को कुचलने एवं पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की भारत सरकार से अपील की।
रेडीमेड एवं होजरी वस्त्र के 2000 से अधिक थोक विक्रेताओं एवं निर्माताओ द्वारा हमराज टावर कानपुर के परिसर में आयोजित, शोक सभा में, कश्मीर ....
कानपुर। रेडीमेड एवं होजरी वस्त्र के 2000 से अधिक थोक विक्रेताओं एवं निर्माताओ द्वारा हमराज टावर कानपुर के परिसर में आयोजित, शोक सभा में, कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा बर्बर, नृशंस एवं कायरता पूर्ण हमले में 27 से अधिक मारे गए भारतीय नागरिकों की मृत्यु पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए मृत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
हमले का विरोध करते हुए सभी व्यापारियों ने आतंकवादियों को कुचलने एवं पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की भारत सरकार से अपील की है।हमराज बिजनेस सेंटर के चेयरमैन नजम हमराज ने अपने संबोधन में आतंकवादियों द्वारा धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों की गई हत्या को अमानवीय, शैतानी कुकृत्य करार दियाबिजनेस सेंटर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सहित सभी सदस्यों ने उक्त घटना की घोर निंदा करते हुए कठोर कार्रवाई मांग की!
What's Your Reaction?