TRAI Rules: आप भी यूज कर रहे हैं 1 से ज्यादा सिम तो यह आपके लिए है जरुरी, जान लीजिये वरना सिम बंद हो सकता है
प्लान्स महंगे होने के चलते लोग ने अन्य नेटवर्क से BSNL पर शिफ्ट होने लगे हैं, या फिर SIM को बंद ही कर दिया है। इसी बीच ग्राहकों के लिए खुशखबरी आई है.....

TRAI New Rules for operating 2 or more SIM.
Airtel, BSNL, Jio, VI SIm Card News
अक्सर लोग सेकंडरी SIM को सिर्फ अपनी खास तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए रखते हैं। इसलिए नंबर को डिस्कनेक्ट होने या फिर बंद होने से रोकने के लिए इस पर भी रिचार्ज कराते रहते हैं। लेकिन जब से रिचार्ज प्लान्स महंगे हुए हैं तब से सेकंडरी SIM में पैसे खर्च करना थोड़ा सा मुश्किल हो गया है। हालांकि टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नियमों ने जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल के करोड़ों यूजर्स को बड़ी राहत दी है। वहीं ट्राई के नियम ने मोबाइल यूजर्स को लगातार महंगे रिचार्ज कराने के झंझट से भी छुटकारा दिला दिया है। प्लान्स महंगे होने के चलते लोग ने अन्य नेटवर्क से BSNL पर शिफ्ट होने लगे हैं, या फिर SIM को बंद ही कर दिया है। इसी बीच ग्राहकों के लिए खुशखबरी आई है। दरअसल, TRAI यानि Telecom Regulatory Authority of India ने नए नियम जारी किए हैं जिससे यूजर्स SIM एक्टिव रख पाएंगे और महंगे रिचार्ज से भी राहत मिलेगी। TRAI के मुताबिक, अब अगर आपके SIM का रिचार्ज समाप्त हो गया है तो भी वह SIM 90 दिनों तक एक्टिव रहेगा।
Also Read: Maha Kumbh 2025: संविधान की मूल भावना को बदलने वाले देखें कैसे होता है संविधान का सम्मानः CM Yogi
यह एक बड़ी राहत है क्योंकि अब ग्राहक महंगे रीचार्ज प्लान्स को तुरंत एक्टिवेट करने के दबाव से बच सकेंगे। इसका मतलब यह है कि 90 दिनों के भीतर अगर आपने कोई रीचार्ज नहीं कराया, तो भी आपका SIM चालू रहेगा। इतना ही नहीं, 120 दिन पूरे होने के बाद भी TRAI आपको 15 दिन का समय देता है, ताकि आप अपने SIM को फिर से सक्रिय कर सकें। अगर इन 15 दिनों में भी SIM सक्रिय नहीं किया गया, तो नंबर हमेशा के लिए बंद हो जाएगा और किसी अन्य व्यक्ति को आवंटित कर दिया जाएगा। इस नियम से सेकंडरी SIM यूजर्स को महंगे रिचार्ज से राहत मिलेगी और जरूरत के मुताबिक नंबर सक्रिय रखना आसान हो जाएगा। TRAI के नियम के मुताबिक अगर आपका नंबर 90 तक निष्क्रिय रहता है और उसमें 20 रुपये का प्रीपेड बैंलेस है तो कंपनी आपके उन 20 रुपये को कट करके 30 दिनों की वैलडिटी बढ़ा देगी।
मतलब आपका नंबर आप कुल 120 दिन तक एक्टिव रह सकता है। इस तरह अगर कोई सेकंडरी SIM रखते हैं तो उसमें 20 रुपये का बैंलेंस रखने के बाद रिचार्ज खत्म होने पर 120 दिन तक SIM कार्ड को एक्टिव रख सकते हैं। TRAI के मुताबिक इन 120 दिनों के बाद SIM कार्ड यूजर्स को 15 दिनों की मोहलत दी जाती है अपने नंबर को दोबारा एक्टिवेट करने का। हालांकि अगर कोई यूजर इन 15 दिनों में भी अपने नंबर को एक्टिवेट नहीं करता तो फिर उसका नंबर पूरी तरह से डीएक्टिवेट हो जाएगा और फिर उस नंबर को किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। यह नया नियम 23 जनवरी से लागू जाएगा और TRAI ने रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और BSNL जैसी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस पर अमल करें और ग्राहकों को कम कीमत वाले रीचार्ज प्लान्स उपलब्ध कराएं।
What's Your Reaction?






