Sambhal News: नामचीन कंपनियों के नाम पर नकली मोबिल ऑयल बनाने की दो फैक्ट्री पकड़ी।
सम्भल पुलिस को सम्भल में नामचीन कंपनियों के नाम पर नकली मोबिल ऑयल व ग्रीस बनाने की दो फैक्ट्री पकड़ी है। दो आरोपियों को भी गिरफ्तार....
रिपोर्ट- उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल पुलिस को सम्भल में नामचीन कंपनियों के नाम पर नकली मोबिल ऑयल व ग्रीस बनाने की दो फैक्ट्री पकड़ी है। दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। यहां पुराने मोबिल ऑयल को रिसाइकिल करके नया तेल बनाकर नामचीन कंपनियों के नाम पर बेचा जा रहा था। पुलिस ने लाखो रुपए कीमत का माल बरामद किया है।
बताते चले कि पुलिस को सूचना मिली कि थाना बहजोई व बनियाठेर में कई नामचीन कंपनियों के माल को सस्ते रेट पर मार्केट में बेचा जा रहा है। पुलिस ने दो फेक्ट्रियो पर छापा मारा जहाँ नकली मोबिल ऑयल, ग्रीस व लुब्रिकेंट बन रहा था। पुराने ऑयल को खरीदकर बॉयलर में गर्म करके रंग मिलाकर असली जैसा नकली तेल बनाकर ये गिरोह नामचीन कंपनियों की बोतल, पाउच, बाल्टी, रैपर में भरकर बाजार में सस्ते रेट पर बेच देता था ओर काफी मुनाफा कमाते थे।
बताते चले कि बड़ी गाड़ियां एक बार मोबिल ऑयल डलवाने पर करीब 10 हजार किलोमीटर चलती हैं। लेकिन, इस नकली मोबिल ऑयल से ये गाड़ियां कम ही चल पा रही थीं। नकली ऑयल सूखने से इंजन जल्दी खराब हो रहे थे। लोग यह भी तय नहीं कर पाते थे कि असली और नकली मोबिल ऑयल में क्या अंतर है। दो फैक्ट्रियों पर पुलिस की छापेमारी के बाद आशीष व प्रतीक को गिरफ्तार किया गया है।
Also Read- Sambhal News: अपने देश से पलायन करना पड़े तो दुर्भाग्यपूर्ण- संजीव बालियान
इनके पास से भारी मात्रा में कार्टून गत्ते, बोतले, पाउच, ढक्कन, सील ढक्कन व ड्रम, मोबाइल, गाड़ियां आदि सामान बरामद हुआ है। यह गिरोह बजाज, हीरो, कैस्ट्रॉल, मौजाईल, सुपर एक्टिव, किसान शक्ति, बीको, मैक्स, बोस, स्पीड पावर, एमरान आदि विभिन्न विभिन्न कंपनियों के नकली मोबिल ऑयल व नकली ऑयल बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। दो फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने पर पुलिस ने कॉपीराइट के तहत तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। आशीष व प्रतीक को गिरफ्तार कर पुलिस इनके अन्य साथियों शाहनवाज, शकील, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद हिलाल, फिरोज, आरिफ की तलाश में जुटी है।
What's Your Reaction?