Political News: पैर छूने से केंद्रीय मंत्री हुए नाराज, घर के बाहर लगा दिया पोस्टर पैर छूना मना है।
हिंदू धर्म में पैर छूकर आशीर्वाद लेना सबसे अच्छा माना जाता है। ऐसा सदियों से होता आ रहा है। लेकिन केंद्र सरकार के एक मंत्री ने इस परंपरा को बदलने की...
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
केंद्र सरकार के एक मंत्री ने अपने घर के बाहर एक पोस्टर को लगा दिया है। इस पर लिखा है पैर छूना मना है पैर छूने वाले की कोई भी सुनवाई नहीं होगी। पोस्टर लगाए जाने को लेकर मंत्री ने इसके पीछे की वजह भी बताई हैं।
- पैर छूने की परंपरा को बदलना चाहते हैं मंत्री
हिंदू धर्म में पैर छूकर आशीर्वाद लेना सबसे अच्छा माना जाता है। ऐसा सदियों से होता आ रहा है। लेकिन केंद्र सरकार के एक मंत्री ने इस परंपरा को बदलने की तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल केंद्र सरकार के केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने अपने ऑफिस के बाहर एक पोस्टर को लगाया है। उन्होंने लिखा है कि पैर छूना शख्त मना है। पैर छूने वाले की कोई भी सुनवाई नहीं होगी। दरअसल वीरेंद्र कुमार खटीक ने पैर छूने की परंपरा को बदलने की कोशिश की है। कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक अपनी सादगी और सरलता की वजह से चर्चा में रहते हैं। उन्होंने लगातार आठवीं बार चुनाव में जीत हासिल की थी। केंद्र में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय पद मिला है।
- पैर छूने के पोस्टर पर मंत्री ने बताई वजह
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक के द्वारा अपने कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए जाने को लेकर उन्होंने इसके पीछे की वजह को बताया है। उन्होंने कहा है कि जनता का सम्मान जनप्रतिनिधियों को करते रहना चाहिए। मैंने तय किया है कि कोई भी मेरे घर पर फरियाद लेकर आता है तो वह मेरे per को न छुए।ये मानवीय नहीं है और अच्छा नहीं लगता। मैं चाहता हूं कि फरियादी अपने माता-पिता पुजारी के पैर को छुए। मुझे जनता ने जनता की सेवा के लिए चुना है और मैं जनता की सेवा कर रहा हूं। इसीलिए मेरे तरफ से मेरे ऑफिस के पर न छूने को लेकर पोस्टर को लगाया गया है। जो लोग इसका पालन करेंगे उनकी ही समस्या को सुनने का काम किया जाएगा।
What's Your Reaction?









