UK News: व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग बोले- बाजपुर में किसी भी दुकान को टूटने नहीं दिया जाएगा।
क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या को सुलझाने के लिए श्री रामभवन धर्मशाला में जुटे व्यापारियों ने अपने बचाव को लेकर रणनीति बनाई। बैठक में जुटे ....
रिपोर्टर : आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या को सुलझाने के लिए श्री रामभवन धर्मशाला में जुटे व्यापारियों ने अपने बचाव को लेकर रणनीति बनाई। बैठक में जुटे व्यापारियों ने पूरी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुटता के साथ बाईपास निर्माण हेतु संघर्ष करने का ऐलान करते हुए संघर्ष समिति का गठन किया।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग ने कहा कि पिछले दिनों नगर में मुख्यमार्ग सहित तमाम अन्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाने के लिए लोनिवि ने तमाम लाल निशान लगाकर वर्षों से अपनी जीविका चला रहे मासूम व्यापारियों की रातों की नींद हराम करके रख दी है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्रवाई का हर स्तर पर पुरजोर विरोध किया जाएगा। बाजपुर में किसी भी दुकान को टूटने नहीं दिया जाएगा। मामले को पूरी गंभीरता से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने व्यापारियों से अपने सामान को नाले से पीछे रखने की अपील भी की।
साथ ही नगर में जाम का मुख्य कारण बने जहाँ-तहाँ बेतरतीब खड़े होने वाले ई रिक्शाओं के विरूध्द कार्यवाही किये जाने की माँग प्रशासन से की। व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय खुल्लर ‘गोरा’ ने कहा कि किसी भी कीमत पर बाजपुर के व्यापारियों का अहित नहीं होने दिया जाएगा। व्यापारियों पर आई मुसीबत के दौरान बुलावे उपरांत भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के बैठक में न पहुँचने पर व्यापारियों ने जनप्रतिनिधियों के प्रति गहरा आक्रोश व्यक्त किया। बैठक उपरांत सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया।
इस मौके पर ललित कोछड़ ‘वायटी’, बलवीर सिंह साबू, उस्मान अली, ऋषभ सिंघल, उशान्त सब्बरवाल, विमल शर्मा, अनन्त जैन, रोबिन उप्पल, मोहित बंसल, रोहित बंसल, रमेश सब्बरवाल, ओ.पी. अग्रवाल, गोपाल वर्मा, लक्की गर्ग, सोनू बहल, मेंहदी हसन आदि व्यापारी थे। बैठक का संचालन प्रमोद राजहंस ने किया।
What's Your Reaction?