Hardoi News: CLF स्ट्रक्चर मैनेजमेंट की त्रिदिवसीय ट्रेनिंग का आज दूसरा दिन, CLF के ढांचे के बारे में बताया गया विस्तार पूर्वक।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नारी उत्थान हेतु सभी गांवों में महिलाओं के माध्यम से ग्राम सहायता समूह एवं ग्राम संगठन का संचालन किया जा रहा है....
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
हरदोई। राजकीय पॉलिटेक्निक के सामने स्थित जिला ग्राम में विकास संस्थान के प्रशिक्षण भवन में ग्राम संगठन के पदाधिकारियों की ट्रेनिंग का आज दूसरा दिन है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नारी उत्थान हेतु सभी गांवों में महिलाओं के माध्यम से ग्राम सहायता समूह एवं ग्राम संगठन का संचालन किया जा रहा है। ग्राम संगठन में क्रमशः तीन पदाधिकारी अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष होते हैं जिनके द्वारा गांव की नारियों के उत्थान के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जाती है। इन पदाधिकारी को विभाग द्वारा समय-समय पर ट्रेनिंग देने का कार्य भी किया जाता है।
इसी के तहत त्रिदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। सभी ब्लॉक से आए ग्राम संगठन के पदाधिकारी को डीआरपी इंद्रपाल द्वारा प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉक्टर सौरभ कुमार पांडे द्वारा प्रशिक्षण के दौरान पदाधिकारियों से बातचीत की गई और उनके द्वारा सभी पदाधिकारी को आवासीय प्रशिक्षण के प्रति प्रेरित करने का कार्य भी किया गया।
What's Your Reaction?