Amroha News: जब डीएम निधि गुप्ता वत्स को बच्चे ने सुनाया 26 का पहाड़ा, प्रतिभा देख सब रह गए दंग। 

सरकारी स्कूलों के बच्चों की कई ऐसी वीडियोज सोशल मीडिया पर आती रहती हैं, जिससे वहां की पढ़ाई और शिक्षकों पर सवाल उठाए जाते हैं। लेकिन इसके ठीक....

Nov 26, 2024 - 18:02
 0  84
Amroha News: जब डीएम निधि गुप्ता वत्स को बच्चे ने सुनाया 26 का पहाड़ा, प्रतिभा देख सब रह गए दंग। 

By INA News Amroha
सरकारी स्कूलों के बच्चों की कई ऐसी वीडियोज सोशल मीडिया पर आती रहती हैं, जिससे वहां की पढ़ाई और शिक्षकों पर सवाल उठाए जाते हैं। लेकिन इसके ठीक उलट सोशल मीडिया पर एक ऐसी घटना का जिक्र हो रहा है, जो तारीफ के काबिल है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की डीएम निधि गुप्ता वत्स शनिवार को तारापुर प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण पर पहुंची। यहां कक्षा तीन के बच्चे ने बिना रुके 26 का पहाड़ा सुना डाला। वहीं कक्षा दो के बच्चों ने जोड़-घटाव व बिना गलती के हिंदी के शब्द लिख दिए। बच्चों की इस होशियारी को देखकर डीएम बेहद खुश हुईं और उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की बात कही। बीते शनिवार दोपहर 12 बजे जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स और सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र अमरोहा ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तारापुर पहुंचे। डीएम जब स्कूल पहुंची तो उन्होंने देखा कि यहां सभी स्टाफ मौजूद हैं।

साथ ही जितने भी छात्र पंजीकृत थे (58 पंजीकृत छात्र) वे स्कूल में उपस्थित थे। इसके बाद डीएम निधि गुप्ता ने कक्षा 1 व 2 के बच्चों से पहाड़ा सुना। सभी बच्चों से डीएम ने जो सवाल किया, उसका उन्हें सही और सटीक उत्तर मिला। स्कूल शिक्षकों द्वारा निरीक्षण के लिए पहुंची डीएम निधि गुप्ता वत्स को बताया गया कि कक्षा तीन के बच्चे को 45 तक पहाड़ा याद है। इस पर डीएम ने एक बच्चे से 26 का पहाड़ा पूछ लिया जोकि बच्चे ने बिना रुके सुना दिया।

Also Read- Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ के लिए स्वच्छता और सुरक्षा को पुख्ता करेंगे सीएम योगी।

ये देखकर डीएम ने खुशी जाहिर करते हुए प्रधानाध्यापक गौरव कुमार को प्रशस्ति पत्र देने का आश्वासन दिया है। इस दौरान डीएम ने स्कूल शिक्षकों से कहा कि वे बच्चों को पढ़ाने में दिलचस्पी दिखाएं। अच्छी शिक्षा मिलेगी तो बच्चे कमजोर नहीं होंगे। ऐसे में सरकारी स्कूलों के बच्चे भी भीड़ में अलग होने जैसा महसूस नहीं करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।