सपा के लोक सभा सांसद सनातन पांडे का आरोप- भाजपा वाली केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की यह लोग संविधान के मानने वाले नहीं है।
Ballia: बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां बलिया से सपा सांसद सनातन पांडे ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, भाजपा की मौजूदा सरकार चाहे वो केंद्र
Report- S.Asif Hussain zaidi
Ballia: बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां बलिया से सपा सांसद सनातन पांडे ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, भाजपा की मौजूदा सरकार चाहे वो केंद्र की हो या राज्य की ये लोग संविधान के मानने वाले नहीं है।
सपा सांसद सनातन पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से संविधान का सम्मान किया है करती है। चाहे पिछला चुनाव हो या वर्तमान का जनता के बीच जाकर संविधान के बचाव के नाम पर चुनाव लड़ा है। समाजवादी पार्टी संविधान को गीता और कुरान की तरह पवित्र मानती है। और भारत के हर नागरिक को संविधान और कानून में विश्वास रखना और उसका सम्मान करना चाहिए।
मगर भाजपा सरकार विपक्ष को कमजोर देखना नहीं चाहती। विपक्षी दलों के खिलाफ हमेशा रहती है, भाजपा की सरकार जो प्रदेश में है, जो जिला न्यायालय के आदेश चाहे वो कानपुर के इरफान सोलंकी का प्रकरण हो, या मऊ के विधायक अब्बास अंसारी का प्रकरण हो। भाजपा सरकार को जैसे की लोकतंत्र में और संविधान में विश्वास नहीं है , एक दिन का भी किसी विपक्षी पार्टी को मौका नहीं देते चाहती हैं। जबकि लोग निचली अदालत मे हारते है तो उनको समय मिलता है, की वह उस फैसले खिलाफ उच्च न्यायालय में अपनी बात रख सके।
उच्च अदालत में अपील कर सके । लेकिन जैसे ही निचली अदालत ने अब्बास अंसारी की विधान सभा सदस्यता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया रातों-रात सदस्यता समाप्त करने की बात कही, इस दिन रात को ताला तुड़वाकर या ताला खुलावा करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ जी अपने अधिकारियों को बुलाकर छुट्टी के दिन ही से अब्बास अंसारी की विधान सभा सदस्यता समाप्त करने की घोषणा कर दी गई। लेकिन मैं धन्यवाद उसको देना चाहता हूं, जिसके हम लोग जिसके पक्षधर है , हम लोग संविधान के मानने वाले हैं और हम लोग कोर्ट के आदेश का सम्मान करने वाले लोग है।
जिसके लिए भारत का संविधान मजबूती के साथ खड़ा है। कोर्ट ने उनको समय देने का और निचली अदालत के फैसले को आगे आगे तक सुनाई करने का उनको मौका दिया है हम उसका सम्मान करते हैं। सपा सांसद श्री सनातन ने कहा कि ये जीत या यह फैसला योगी आदित्यनाथ और भाजपा सरकार के खिलाफ तो है ही साथ ही साथ संविधान के मानने और उसमे विश्वास रखने वालो कि भी जीत है। मैं इस फैसले का हृदय से सम्मान करता हूं।
बता दे के अब्बास अंसारी मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला आया है कि अब्बास अंसारी की सजा पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है, फैसले के बाद अब्बास अंसारी की विधायकी बहाल हो जाएगी।मालूम हो की हेट स्पीच मामले में निचली अदालत में 2 साल की सजा सुनाई थी।
What's Your Reaction?









