Sambhal News: क्यों नहीं दी गई सालो से लगने वाले मेले को अनुमति, पढ़े पूरी खबर। 

सम्भल से बड़ी खबर है यहां सालो पुराना नेजा मेला इस साल नहीं लगने पर शंसय बरकरार है। धार्मिक नगर नेजा कमेटी के सदस्यों के साथ एएसपी...

Mar 17, 2025 - 18:39
Mar 17, 2025 - 18:45
 0  531
Sambhal News: क्यों नहीं दी गई सालो से लगने वाले मेले को अनुमति, पढ़े पूरी खबर। 

उवैस दानिश, सम्भल

सम्भल से बड़ी खबर है यहां सालो पुराना नेजा मेला इस साल नहीं लगने पर शंसय बरकरार है। धार्मिक नगर नेजा कमेटी के सदस्यों के साथ एएसपी ने मीटिंग में सय्यद सलार मसूद गाजी की याद में लगने वाले नेजा मेले की परमिशन न देने व नेजा मेला न लगने की बात कही है।

आपको बता दे कि सम्भल में सालो से होली के अगले मंगलवार को ढाल गढ़ती है तथा तीन दिन का नेजा मेला लगता है मोहम्मद गजनबी के सेनापति सय्यद सालार मसूद गाजी का मेला शाहबाजपुर सुरा नगला, सम्भल शहर और बादल गुम्बद पर लगता है पिछले साल रमजान की वजह से मेला कमेटी ने 16 से 18 अप्रैल तक मेला लगाने की घोषणा की थी इस दौरान रामलीला कमेटी ने रामनवमी का जुलूस का आयोजन बताते हुए इसे नहीं परंपरा बताते हुए आपत्ति जताई थी। वही विवाद की स्थिति को देखकर शासन ने मेले की अनुमति नहीं दी जिसके बाद धार्मिक मेला कमेटी ने अपने ऊपर प्रशासन का दबाव बताते हुए पिछले साल मेला न लगाने का ऐलान कर दिया था वहीं लोगों से मेले के दिनों में घर में नियाज़ नजर कर शांति बनाए रखने की अपील की थी।

Also Read- Lucknow News: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सीएम युवा योजना के तहत 365 उद्यमियों को वितरित किया गया ऋण।

धार्मिक नगर नेज़ा कमेटी द्वारा 16 मार्च को एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ढाल व नेजा मेले की तारीखों का ऐलान किया गया था। बैठक के मुताबिक 18 मार्च को नेजा मेले की ढाल गाढ़ी जानी है वही 25, 26 व 27 मार्च को नेजे मेले को लेकर आयोजन का ऐलान हुआ था। 17 मार्च को कोतवाली सम्भल में एएसपी द्वारा कमेटी की बैठक हुई जिसमे एएसपी द्वारा नेजा मेले की परमिशन न देने व नेज़ा मेला न लगने की बात कही है। मीडिया से वार्ता करते हुए धार्मिक नगर नेजा कमेटी के अध्यक्ष शाहिद मसूदी ने कहा कि हम नहीं मानते कि सय्यद सालार मसूद गाज़ी लुटेरे थे। वहीं उन्होंने उच्च अधिकारियों से वार्ता की बात कही है। वहीं शहर नेजा तहफ़्फ़ुज कमेटी के सचिव तसदीक ईलाही ने कहा कि जब प्रशासन इजाजत ही नहीं दे रहा मेले की तो नहीं होगा। वहीं एएसपी सम्भल श्रीशचंद ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा मेले को लेकर आपत्ति की गई। इस तरह के मेले का आयोजन अनुचित है और जो कानून व्यवस्था पर भी प्रशन खड़ा करता है। ऐसे लुटेरे की स्मृति में होने वाले मेले की अनुमति नहीं दी गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।