Uttarakhand News: ई- रिक्शा बाइक की भिड़त में चार लोग घायल।
पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी अशोक कुमार ई रिक्शा से बाजार की ओर जा रहा था सामने जा रहे पहाड़ी कालोनी निवासी ...

रिपोर्टर : आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: नैनीताल रोड स्थित श्मशान घाट के सामने ई रिक्शा और बाइक की भिड़त में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।लड़की ने किया जमकर हंगामा। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी अशोक कुमार ई रिक्शा से बाजार की ओर जा रहा था सामने जा रहे पहाड़ी कालोनी निवासी बाइक सवार संदीप पाठक ने अचानक बाइक को मोड़ दिया।
Also Read- Uttarakhand News: बाजपुर के 20 गांव की भूमि के निस्तारण को सीएम को भेजा ज्ञापन।
जिससे ई रिक्शा और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई।बाइक सवार संदीप पाठक, कुसुम पाठक और संदीप की पुत्री घायल हो गए, वही ई रिक्शा चालक अशोक कुमार को भी काफी चोट आई है।वही बाइक सवार घायल युवती ने जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलते ही बाजपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने चारों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
What's Your Reaction?






