खाद्य प्रसंस्करण इकाई घरेलू स्तर से लगा कर अपना स्वयं का रोजगार कर सकते है -धीरेन्द्र
Hardoi News: प्रभारी राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र हरदोई धीरेन्द्र कुमार ने बताया है कि 02 दिवसीय मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ...
Hardoi News: प्रभारी राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र हरदोई धीरेन्द्र कुमार ने बताया है कि 02 दिवसीय मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना ग्राम पं० भेगौतापुर, न्याय पं० भेगौतापुर, वि० खण्ड बिलग्राम, का आज समापन जेनैन्द्र कुमार सिंह ग्राम प्रधान के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने मुख्यमत्री खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने पर जोर दिया व लघु उद्योग जैसे पापड, अचार, कचरी, मसाला, आटा चक्की, पास्ता, दलिया, सेवई आदि उद्योग लगाने पर प्रेरित किया।
प्रभारी राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र, प्रभारी धीरेन्द्र कुमार ने बताया की मुख्यमंत्री की 02 दिवसीय मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण योजना बहुत ही उत्कृष्ट योजना है इसमे कोई भी खाद्य प्रसंस्करण इकाई घरेलू स्तर से लगा कर अपना स्वयं का रोजगार कर सकते है जिसमें सरकार की तरफ से योजना लागत का 50 प्रतिशत मशीन व उपकरण मद में सहयोग प्रदान किया जाएगा इस अवसर पर अन्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?