Uttarakhand News: गाइड की 16 छात्राओं को दीक्षा दिलवाई गईं।
आदर्श कन्या इंटर कॉलेज कालेज बाजपुर के प्रांगण में गाइड की 16 छात्राओं को दीक्षा दिलवाई गई, जिसमें प्रधानाचार्या डॉ. प्रीति ...
उत्तराखंड
बाजपुर / उधमसिंह नगर: आदर्श कन्या इंटर कॉलेज कालेज बाजपुर के प्रांगण में गाइड की 16 छात्राओं को दीक्षा दिलवाई गई, जिसमें प्रधानाचार्या डॉ. प्रीति रस्तौगी ने छात्राओं को देश के प्रति समर्पित रहने, प्रत्येक दिन भलाई का काम करने तथा अनुशासन में रहने की शपथ दिलाई गयी। दीक्षा समारोह में छात्राओं (गाइड) को दीक्षा बैच दिए गए।
प्रधानाचार्या ने द्वितीय, तथा तृतीय सोपान की छात्राओं को ऐसी महिलाओं के अनगिनत उदाहरण दिये जिससे गाइड छात्राओं को अपने चरित्र को सुधारने उच्च कोटि का बनाने में मदद मिले।
Also Read- Uttarakhand News: भास्कर सम्भल का फूल मालाओं के साथ बाजपुर ग्राम प्रधान संघ ने स्वागत किया।
प्रधानाचार्या ने कहा कि गाइड को चरित्रवती होने के लिए आवश्यक है कि वह आत्म संयमी हो, अपने अन्दर की बुराई काम, क्रोध, मद, लोभ, ईर्ष्या को दबाए रखें। इस अवसर पर विद्यालय में गाइड कैप्टन रेखा उपाध्याय तथा अन्य विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
What's Your Reaction?