3 साहित्यकार बने कादम्बरी सम्मान के हकदार, 9 नवम्बर को जबलपुर में होंगे सम्मानित

Sep 22, 2024 - 00:47
 0  55
3 साहित्यकार बने कादम्बरी सम्मान के हकदार, 9 नवम्बर को जबलपुर में होंगे सम्मानित

Sultanpur News INA.
जबलपुर की प्रसिद्ध, चर्चित व पुरानी साहित्यिक संस्था कादम्बरी ने जनपद के तीन साहित्यकारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रियाशील कादम्बरी संस्था ने विभिन्न साहित्यिक पुरस्कारों के लिए पुस्तकें आमंत्रित की थीं। जिसमें चयन समिति ने जिले के कादीपुर निवासी वरिष्ठ साहित्यकार मथुरा प्रसाद सिंह जटायु के अवधी खण्ड काव्य अहल्या को 2100 रुपये के स्व.रामनाथ अग्रवाल प्रशांत सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

तेरयें चौकिया निवासी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हरिनाथ शुक्ल के गीत संग्रह कब आयेंगे दिन को भी 2100 रुपये के स्व.भवानी प्रसाद तिवारी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही कादीपुर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु को उनके समग्र लेखन हेतु 5000 रुपए के  स्व.सुधीर बाजपेई स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। सभी साहित्यकारों को यह सम्मान नौ नवम्बर को जबलपुर के शहीद स्मारक प्रेक्षागृह गोल बाजार में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया जायेगा।

Also Read: आवास योजनाओं, बिजली बिल की गलत रीडिंग आदि को लेकर नाराज दिखे प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना

जनपद के तीन साहित्यकारों को प्रतिष्ठित सम्मान मिलने पर वरिष्ठ साहित्यकार लोक भूषण डॉ.आद्या प्रसाद सिंह प्रदीप, युग तेवर के सम्पादक कमल नयन पाण्डेय, अभिदेशक के सम्पादक डॉ.ओंकारनाथ द्विवेदी, कथा समवेत के सम्पादक डॉ.शोभनाथ शुक्ल, केएनआई के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो राधेश्याम सिंह, राणा प्रताप पीजी कालेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि कुमार , डॉ.डी.एम.मिश्र ,जयंत त्रिपाठी, नरेन्द्र शुक्ल, दिनेश प्रताप सिंह चित्रेश व पवन कुमार सिंह समेत अनेक साहित्यकारों व बुद्धिजीवियों ने इसे जनपद का गौरव बताते हुए प्रसन्नता जताई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow