आवास योजनाओं, बिजली बिल की गलत रीडिंग आदि को लेकर नाराज दिखे प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना

Sep 22, 2024 - 00:44
 0  40
आवास योजनाओं, बिजली बिल की गलत रीडिंग आदि को लेकर नाराज दिखे प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना

Varanasi News INA.

मनरेगा से बन रहे अमृत सरोवर में बरसात का पानी जरूर जाये इसको सुनिश्चित किया जाये। ताकि बरसात का पानी बर्बाद न हो। आवास योजना में शासनादेश के अनुसार चयन होना चाहिये। पंचायत सचिव इस संबंध में प्रमाण पत्र जरूर दें की उसने सही पात्र का चयन किया है तथा क्रॉस-चेक करने के उपरांत ही प्रथम किस्त का भुगतान किया जाये। उक्त निर्देश उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और जनपद वाराणसी के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने जनपद में गतिमान विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिया। प्रभारी मंत्री ने बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि मरम्मत वाले ट्रांसफॉर्मर की अलग सूची तथा नये लगाये गये ट्रांसफॉर्मर की सूची अलग बनाने को निर्देशित किया। ताकि मरम्मत के उपरांत वाले ट्रांसफार्मर की गुणवत्ता की जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी विभागों की स्वीकृत योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को अवश्य रूप से दें। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया की प्रधानमन्त्री आवास योजना ग्रामीण में कुल स्वीकृत 38268 आवासों के सापेक्ष 38026 आवास पूर्ण हो चुके हैं। जिसका प्रतिशत 99.37 है तथा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की स्वीकृत संख्या 4350 के सापेक्ष 4265 आवास पूर्ण हो चुके हैं। जिसका प्रतिशत 97.95 प्रतिशत है तथा बचे आवासों को शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना में जनपद में कुल पंजीकृत बीमा किसानों की संख्या 32218 के सापेक्ष 1665 किसानों ने फसल बीमा का दावा किया। जिसपर 1260 किसानों का दावा सही पाया गया। जिनको धनराशि का भुगतान किया गया। शौचालय की समीक्षा के दौरान बताया कि 59193 व्यक्तिगत शौचालय के लक्ष्य के सापेक्ष 59102 शौचालयों का निर्माण हो चुका है। बैंकों को लाभार्थियों को लोन देने पर लगातार दौड़ाने पर उन्होंने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जरूरतमंद को लोन जरूर मिले इसको सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर तथा सर्विस सेक्टर को मजबूत करने पर लगातार प्रयास करने को कहा। उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया की उद्योग लगाने के लिए लंबित किसी भी एप्लिकेशन को खारिज नहीं किया जाये। बैकों से वार्ता करते हुए लोन दिलाने को लगातार बात किया जाये। गलत बिजली बिल की रीडिंग आने पर उन्होंने सख्त नाराजगी जताते हुए तत्काल प्रभाव से इसको दुरुस्त करने को कहा। सफाई व्यवस्था पर नाखुशी जाहिर करते हुए उन्होंने सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा जो सफाई कर्मचारी काम नहीं करे उसका वेतन काटना जाए। शासन की सभी अनुदानित योजनाओं की जानकारी लगातार आमजनों को देना सुनिश्चित करें। ताकि जरूरत मंद को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।

Also Read: वृद्धा, निराश्रित और दिव्यांग पेंशन की शिकायतों का प्राथमिकता से हो निस्तारण- सीडीओ

प्रभारी मंत्री ने वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लिए तीन विभागों पर विशेष फोकस रखा। जिसमें कृषि, उद्योग तथा पर्यटन शामिल हैं। इसके लिये उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग तथा सर्विस सेक्टर को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने तीनों विभागों के मार्फत ज्यादे से ज्यादे रोजगार देना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को कृषि विभाग की अनुदानित सभी योजनाओं की समीक्षा करते हुए अब तक मिले लाभार्थियों की पूरी सूची तथा उसका मापदंड जांच कराकर एक सप्ताह में देने को निर्देशित किया।मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कहा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जिन किसानों की फसल को नुकसान हुआ है। उनको बीमा का लाभ मिल रहा है की नहीं इसको सुनिश्चित किया जाये। बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने पुष्पगुच्छ देकर प्रभारी मंत्री का स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रभारी मंत्री को दी। जिसमें उन्होंने पंडित दीनदयाल सोलर स्ट्रीट लाइन, सोलर स्ट्रीट लाइन बीकेएस ग्राम उन्नति योजना, एकीकृत बागवानी योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम योजना, ग्रामीण आवास समेत विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रभारी मंत्री के समक्ष रखी। सदस्य विधान परिषद धर्मेंद्र सिंह  के बिजली विभाग पर नाराजगी जताते हुए, सड़कों को गड्ढामुक्त करने, कालका धाम में कराये गये कार्यों की गुणवत्ता जांच, जलाशयों के पुनर्निर्माण तथा महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण की व्यवस्था करने को कहा। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने नंगे बिजली तारों, सामने घाट पर यूपीपीसीएल के कराये गये कार्यों की गुणवत्ता जांच कराने, नव-विस्तारित क्षेत्रों में सफाई कर्मियों की नियुक्ति का मुद्दा उठाया। जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने बिजली के तारों को ठीक करने को कहा। सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल ने आवास योजनाओं में पात्रों को आवास मुहैया कराने, बिजली बिल की गलत रीडिंग, हाथी अस्पताल में बिजली व्यवस्था की आपूर्ति, राजातालाब में नाले निर्माण के लिए बात रखी। बैठक में स्टाम्प राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु', महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक डॉ अवधेश सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, सदस्य विधान परिषद हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, डीएफओ वाराणसी स्वाति सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

पीएम मोदी के व्यक्तित्व पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व एवं उपलब्धियों पर आधारित क्वींस इंटर कॉलेज परिसर के स्वामी विवेकानंद सभागार में 21 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक 14 दिवसीय आयोजित चित्र प्रदर्शनी का शनिवार को उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सरस्वती जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर विधिवत उद्घाटन कर शुभारंभ किया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं उनकी उपलब्धियां पर आधारित यह चित्र प्रदर्शनी निश्चित रूप से लोगों को ऊर्जा से ओत प्रोत करेंगे। इतना ही नहीं, प्रदर्शनी में चित्रों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अगुवाई में विगत 10 वर्षों में बदलते भारत की जो तस्वीर प्रस्तुत की गई है। वह लोगों को गौरवान्वित भी करेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow