Shravasti News: श्रावस्ती के जिला अस्पताल में एक महिला की डिलीवरी के बाद हुई मौत।
परिजनों का आरोप है कि महिला को सही रूप से इलाज न मिलने से उसकी मौत

Report:-सर्वजीत सिंह
श्रावस्ती में उस समय जिला अस्पताल में अचानक हंगामा होने लगा जब प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई परिजनों का आरोप है कि महिला को सही रूप से इलाज न मिलने से उसकी मौत हो गई है इसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काटा
मामला श्रावस्ती जनपद के जिला संयुक्त चिकित्सालय भिनगा का है जहां पर प्रसव के बाद विनीता नाम की महिला की मौत हो गई परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने महिला का सही से इलाज नहीं किया क्योंकि डॉक्टर परिजनों से इलाज के बदले रुपए की मांग कर रहे थे परिजनों में उनकी मांग को पूरा नहीं किया जिसके बाद डॉक्टरों ने मरीज के साथ इलाज करने में लापरवाही कर दी जिसका नतीजा महिला की प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई वहीं CMS राम गोपाल वर्मा ने मौत का कारण महिला की नेचुरल मौत बताई है।
#श्रावस्ती के जिला अस्पताल में एक महिला की डिलीवरी के बाद हुई मौत
परिजनों का आरोप है कि महिला को सही रूप से इलाज न मिलने से उसकी मौत हो गई है
परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काटा@dmshravasti @brajeshpathakup @UPGovt @CMOfficeUP pic.twitter.com/wlXibU4hHN — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) September 24, 2024
राम गोपाल वर्मा(CMS)
What's Your Reaction?






