हरदोई: अ.भा.वि.प. कार्यकर्ताओं ने अमर शहीदों की दी श्रद्धांजलि
हरदोई।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की शाम शहर के कंपनी बाग़ में स्थित शहीद स्तंभ पर कारगिल युद्ध मे शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। विभाग संयोजक श्रेय मिश्र ने कहा कि युद्ध के दौरान सैनिकों को न केवल दुश्मन का सामना करना पड़ा बल्कि प्रकृति की कठोरता से भी जूझना पड़ा।
यह भी पढ़ें - नियम को ताक पर रखते हुए राष्ट्रीय राज्यमार्ग का निर्माण करवा रही पीएनसी कंपनी
उन्होंने धैर्य और हिम्मत से हर चुनौती को पार किया। देश की सुरक्षा में सैनिकों का सबसे बड़ा योगदान होता है। अपना परिवार छोड़कर पूरे देश की सुरक्षा और सेवा के लिए सैनिक दिन-रात लगे रहते हैं। समूचा देश ही उनके लिए उनका परिवार होता है। जिसकी रक्षा के लिए वे सदैव तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर जिला विस्तारक अनुराग, नगर सहमंत्री आशुतोष, आर्यन, सोहित , नितिन, विजय पाल, शिवम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?