Hardoi News: कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर 43 ग्राम स्तरीय अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी
विकास कार्यों के लिए राज्य वित्त एवं केंद्रीय वित्त से धनराशि प्राप्त होने के बावजूद विकास कार्य न करवाने से मुख्यमंत्री डैश बोर्ड पर पंचायती राज विभाग की प्रगति खराब हो रही है।
Hardoi News INA.
विकास कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल हैं, विकास कार्यों के लिए राज्य वित्त से छह किश्तें एवं केंद्रीय वित्त से एक किश्त प्राप्त हो गई है। इसके बावजूद ग्राम पंचायत एवं विकास अधिकारी कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे में प्रत्येक विकास खंड में सर्वाधिक पीछे रहने वाले बिलग्राम में तैनात राजेश कुमार, हरियावां के संतोष सिंह, कछौना के राजेश कुमार, संतोष कुमार, कोथावां के अजय कुमार, कुलदीप गौतम, माधौगंज के अरविंद कुमार, मो. हसीब, मल्लावां में तैनात अंकित पटेल व पिहानी में तैनात प्रवीण कुमार वर्मा को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला पंचायती राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारियों के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि जारी किए जाने के लिए दोषी पाए गए ग्राम विकास अधिकारियों की सूची जिला विकास अधिकारी को भेजी गई है।
इनमें अहिरोरी विकास खंड में तैनात पवन कुमार, रामदयाल यादव, बावन में तैनात अवनीश कुमार, शशिकांत द्विवेदी, बेहंदर में तैनात अरुण राणा, रत्नेश वर्मा, सुरेश यादव, भरावन के अरविंद, भरखनी के प्रमोद कुमार, यश चंद्रा, बिलग्राम के अर्णव राज, दिव्यांशु वर्मा, हरियावां की आकांक्षा सिंह, लाल बहादुर, हरपालपुर की लाल बहादुर, अभिषेक पाल, गौरव मिश्रा, उदय प्रताप सिंह, कछौना के राजेश कुमार, माधौगंज के पंकज, मल्लावां के धवल चंद्र, पिहानी के अजीत कुमार, सांडी के अमित कुमार, गिरिंद्र वर्मा, राजेश मिश्रा, संडीला के अंकित दीक्षित, अनिकेत, अनुराग यादव, शाहाबाद की रीतू कुशवाहा, सुरसा की दिशा त्रिपाठी, शिवओम बाजपेयी, टोंडरपुर के कौशलेंद्र, अरुण सिंह राणा के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि देने को कहा गया है। साथ ही विकास कार्यों के लिए राज्य वित्त एवं केंद्रीय वित्त से धनराशि प्राप्त होने के बावजूद विकास कार्य न करवाने से मुख्यमंत्री डैश बोर्ड पर पंचायती राज विभाग की प्रगति खराब हो रही है। समय से धनराशि रिसीव न करने, धनराशि की उपलब्धता के बाद भी विकास कार्य न करने, एवं करवाए गए कार्यों का भुगतान न करने पर 43 ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई है।
What's Your Reaction?