मसूरी में बंद पड़े नाले और नालियों को लेकर लोगों में आक्रोश, लोगो ने सोशल मीडिया में वीडियो करी वायरल।

Jul 6, 2024 - 19:56
 0  28
मसूरी में बंद पड़े नाले और नालियों को लेकर लोगों में आक्रोश, लोगो ने सोशल मीडिया में वीडियो करी वायरल।
  • मसूरी में बंद पड़े नाले और नालियों को लेकर लोगों में आक्रोश, लोगो ने सोशल मीडिया में वीडियो करी वायरल, एसडीएम अधिकारियों के साथ उतरे सड़कों पर। 

रिपोर्टर सुनील सोनकर  

पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार हो रही है बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं मसूरी के ज्यादातर नालेओर नालिया मलबे और कूड़े से पट्टी हुई है जिस वजह से बरसात का पानी सड़कों पर बह रहा है इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मसूरी हैमपट कोर्ट स्कूल के पास नाला बंद होने से बरसाल का पानी सड़कों पर बह रहा है जिससे स्कूल के छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है वह पानी का भाव इतना तेज था कि कभी भी भारी दुर्घटना हो सकती है वह इस पूरी घटना का विडियो लोगों ने संबंध में सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करी तो प्रशासन की आंख खुली और एसडीएम मसूरी सभी संबधित अधिकारियों के साथ सडक पर उतरे और बद पडे नाले नालियों का निरीक्षण किया और उनको तत्काल बंद पडे नाले और नालियों को खोलने का निर्देश दिए गए।

सवाल उठता है कि जो काम बरसात के सीजन से पहले किए जाने थे जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वह काम भारी बरसात के बीहच करने के निर्देश दिये जा रहे है। इस संबंध में मसूरी भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने भी नाराजगी व्यक्त की है उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी की विभिन्न समस्याओं को लेकर मसूरी नगर पालिका के सभागार में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर तय समय में काम पूरा करने के निर्देश दिये थे वही बरसात से पहले सभी नाले और नालियों को साफ करने के निर्देश दिये गए थे परन्तु अधिकारियों द्वारा इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे लोगों में प्रशासन ओर अधिकारियों के खिलाफ आक्रोष व्याप्त है।

इसे भी पढ़ें:-  मसूरी में उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना का औचक निरीक्षण, विद्यालय में गंदगी और अव्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी, प्राचार्य को किया तलब।

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन द्वारा प्रसाद को लेकर की जाने वाली तैयारी नहीं की गई है ठेकेदार द्वारा नालों खेलो में मालवा से पाठ दिया है की मसूरी के ज्यादातर नाले और नालियां मलबे और कूड़े से भरी हुई है जिनको बरसात से पहले साफ किया जाना चाहिए था उन्होंने कहा कि एसडीएम मसूरी द्वारा सभी अधिकारियों को सभी संबंधित अधिकारियों को नाले खाली खोलने के निर्देश दिए गए हैं परंतु किसी भी विभाग के अधिकारियों ने इस दिषा में कार्य नही किया।

एसडीएम मसूरी डॉक्टर दीपक सैनी ने कहा कि उनके द्वारा मसूरी के विभन्न क्षेत्रो में बंद पड़े नाले और नालियों का निरीक्षण किया गया है वह नगर पालिका लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल सभी बंद पडे नाले और नालियों को खोलने के निर्देश दिये गए है। उन्होंने अधिकारियों को स्पश्ट कहा है कि किसी प्रकार की प्रकार की लापरवाही की बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।