Bajpur: गुरुद्वारा नानकसर गजरौला में गुरु मान्यो ग्रंथ समागम शुरू।
गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला में आज सालाना गुरु मानयो ग्रंथ समागम श्रद्धा व उत्साह पूर्वक शुरू हो गया। गुरुद्वारा नानकसर ठाठ
ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
बाजपुर। गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला में आज सालाना गुरु मानयो ग्रंथ समागम श्रद्धा व उत्साह पूर्वक शुरू हो गया। गुरुद्वारा नानकसर ठाठ के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह जी द्वारा अरदास कर कर समागम का शुभारंभ किया गया। समागम में सिख धर्म के प्रचारकों द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब की गुरबाणी का बखान करते हुए संगत को गुरु मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
रागी भाई जगजीत सिंह काशीपुर वालों ने कथा कीर्तन करते हुए कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब साक्षात गुरु है जो सभी धर्मों को सतमार्ग पर चलने का संदेश देते हैं। पंजाब से आए बाबा अमरजीत सिंह ग़ालिब खुर्द वालों ने कथा कीर्तन करते हुए कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब की गुरबाणी सामानता व सांझीवालता का संदेश देती है समाज को कुरीतियों व सामाजिक बुराइयों से बचने के लिए गुरबाणी के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। समागम में भाई त्रिलोक सिंह यूके,भाई अनमोल सिंह, देवेंद्र सिंह, अमरीक सिंह, हरपाल सिंह, गुरमुख सिंह, रविंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
Also Read- Bajpur: बाजपुर की समस्याओं को लेकर किसान सीएम धामी से मिले।
What's Your Reaction?