Bajpur: ग्राम दियोहरी में लोगों के घरों के ऊपर से विद्युत लाइन को हटाया जाए- अनिल वाल्मीकि
ग्राम दियोहरी लोगों के घरों की छतो से विधुत लाईन गुजर रही है इसको अन्य स्थान पर स्थानात्रित करने की मांग को लेकर आक्रोशित
ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
बाजपुर। ग्राम दियोहरी लोगों के घरों की छतो से विधुत लाईन गुजर रही है इसको अन्य स्थान पर स्थानात्रित करने की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने उत्तराखंड वाल्मीकि दलित सुधार संगठन के अध्यक्ष अनिल बाल्मीकि के नेतृत्व में एसडीम डॉ अमृता शर्मा को ज्ञापन सौपकर विद्युत लाइन को हटाने की मांग की।उत्तराखंड वाल्मीकि दलित सुधार के संगठन के अध्यक्ष अनिल बाल्मीकि ने बताया लोगों की मकान की छत के ऊपर से विद्युत लाइन की तारे गुजर रहैं है लोग हमेशा मौत के साए में जी रहे हैं।पूर्व में कई बार हादसे भी हो चुके हैं करेन्ट लगने के कारण पूर्व में गाय की मृत्यु हो चुकी है तथा साथ ही कई बार बच्चो को भी करन्ट लग चुका है।
उन्होंने कहा विद्युत विभाग के एक्शन एवं एसडीओ से कई बार लाइन हटाने के लिए कहा गया है लेकिन विभाग द्वारा लाइन नहीं हटाई जा रही है विभाग दुर्घटना घटने का इंतजार कर रहा है। कई घरों की लोगों की छतो से मात्र तीन-चार फीट की ऊंचाई पर विद्युत लाइन है। उन्होंने एसडीएम डॉ अमृता शर्मा से अनुरोध करते हुए मांग की है कि विद्युत लाइन की लाइन को अन्य स्थान से स्थानांतरित कर हटाया जाए नहीं तो मजबूर होकर ग्रामीणों को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। स मौके पर राजकुमार,धर्मवीर सुखबीर,संजीव,शिवम,किशनलाल,नरेश,राजू, सुखवीर,जितेन्द्र ,हरनाम सिंह बन्टी,अजय,हरदेवी,प्रीति,, आशा,सूरज आदि थे।
Also Read- Bajpur: बाजपुर की समस्याओं को लेकर किसान सीएम धामी से मिले।
What's Your Reaction?