सम्भल न्यूज़: सरकार वारिस पाक अलाम पनाह का सालाना उर्स मुबारक अपनी रस्मों के साथ हुआ सम्पन्न।

Jun 8, 2024 - 19:47
 0  24
सम्भल न्यूज़: सरकार वारिस पाक अलाम पनाह का सालाना उर्स मुबारक अपनी रस्मों के साथ हुआ सम्पन्न।

राजा सरफराज़ रामपुरी कव्वाल ने बांध वारिसे पाक के उर्स मे समा, अंजुमने वारसिया पर कुल शरीफ की सजी महफिल, अमन शांति को हुई दुआ, परम्परागत सरकार वारिस पाक अलाम पनाह का सालाना उर्स मुबारक अपनी रस्मों के साथ सम्पन्न हो गया

उवैस दानिश\सम्भल। नगर के मौहल्ला कोट पूर्वी डाकघर के पीछे अंजुमने वारसिया पर हज़रत सय्यदना सरकार आलम पनाह वारिसे पाक का पम्परागत वार्षिक उर्स धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान हिन्दुस्तान के जानेमाने कव्वाल रामपुर से राजा सरफराज़ व उनके हमनवा ने नाते पाक व कॉल पेश कर एक के बाद एक सूफियाना कलाम पेश करते हुए रंग जमा दिया।

अंत मे सहर 4ः13 मिनट पर वारिसे पाक के कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। रंग रूख्सती पड़कर सलमा पेश हुआ। मुल्क व शहर मे अमन शांति एवं भाईचारे को हाफिज़ मौहम्मद ज़फर ने दुआ कराई। अंजुमन के अध्यक्ष वकील अहमद खां वारसी ने सभी मेहमानो का अंत मे शुक्रिया अदा किया। मशहूर कव्वाल राजा सरफराज़ रामपुरी खानकाही, दरगाही मिज़ाज के ऐसे फनकार है जो उर्दू ओर फारसी के कलामो को बड़े अदब के साथ महफिल मे पेश करते है।

इस वजह से उन्ह उर्स सूफियाना महफिलो मे खास तवज्जो फरहाम की जाती है। इस मौके पर वकील अहमद खां वारसी एडवोकेट, साबिर हुसैन वारसी, हाजी शकील अहमद खाँ वारसी, चन्दा खां वारसी, नफीस अहमद वारसी, उस्मान हुसैन वारसी, शाहिद हुसैन वारसी, मज़ाहिर हुसैन वारसी, मोईन वारसी, फरज़न्द अली वारसी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।