अयोध्या न्यूज़: रामलला के दर्शन के लिए शुरू हुई नई सुविधा,अब खत्म होगी अयोध्या वासियों की दुविधा। 

Jul 18, 2024 - 20:05
 0  116
अयोध्या न्यूज़: रामलला के दर्शन के लिए शुरू हुई नई सुविधा,अब खत्म होगी अयोध्या वासियों की दुविधा। 

अयोध्या। रामलला का दर्शन करने वाले राम नगरी अयोध्या के लोगों की सुविधा के लिए अब एक नई सुविधा शुरू होने जा रही है। इस सुविधा से अब लोगों की समस्या कम हो जाएगी।राम नगरी के लोगों की सुविधा के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र पास व्यवस्था शुरू करने जा रहा है। इसकी जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने दी है।

ऐसे बनेगा पास

ट्रस्ट के महासचिव ने कहा है कि अयोध्या के संत महात्मा या लोग, जो श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में रामलला का रोजाना दर्शन करना चाहते हैं वे सभी संत महापुरुष एवं श्रद्धालुजन राम कचहरी आश्रम रामकोट में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कैम्प ऑफिस जाकर या फिर रामपथ पर बिरला धर्मशाला के सामने स्थित तीर्थ यात्री सेवा केंद्र आकर अपना आधार कार्ड दिखाकर फॉर्म भरकर आवेदन करके नित्य दर्शन का अनुमति पत्र सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बनवा सकते हैं।

अकेले करना होगा दर्शन

सुरक्षा संबंधी सभी विधिनिषेध जो आज लागू हैं उनका पालन करना होगा।जैसे मोबाइल फोन अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे,अपने साथ पूजा सामग्री,प्रसाद, मिष्ठान,दीपक बाती,धूपबत्ती,अगरबत्ती आदि लेकर प्रवेश नहीं होगा।आज भी यही व्यवस्था है,जिनके पास अनुमति पत्र है, केवल वही संत महापुरुष या फिर भक्तजन अकेले नित्य दर्शन को जाएंगे।मंदिर में गेट डी-1 से ही प्रवेश होगा,एक बार बनाया गया अनुमति पत्र 6 माह तक ही मान्य होगा। 6 महीने के बाद उसे रेन्यू कराया जा सकेगा।

इसे भी पढ़ें:- देवरिया न्यूज़: डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन।

दी गई ये चेतावनी

लोगों को चेताया गया कि यदि पाया गया कि नित्य दर्शन के नाम पर लिया गया अनुमति पत्र से एक महीने में एक या दो बार ही आते हैं तो पास रद्द किया जा सकता है। अपना प्रवेश पत्र नित्य दर्शन के समय पुलिस चेकिंग बूथ पर दिखाना होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।