शाहजहांपुर न्यूज़: बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न।
फै़याज़ सागरी \ शाहजहांपुर। उ०प्र० संयुक्त बी०एड०, प्रवेश परीक्षा-2024-26 दिनांक 09.06.2024 को दो पालियो में , प्रथम पाली प्रातः 9.00 बजे से 12.00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 2.00 बजे से 5.00 बजे तक जनपद के 03 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। 03 परीक्षा केन्द्रों पर कुल परीक्षार्थियों की संख्या-1502 है। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन संपन्न करवाने हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान बताया गया उक्त प्रवेश परीक्षा बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा आयोजित की जा रही है। उक्त परीक्षा के जनपद समन्वयक (नोडल) प्रो० राकेश कुमार आजाद, प्राचार्य स्वामी सुकदेवानन्द महाविद्यालय, शाहजहांपुर हैं। परीक्षा को शांतिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विश्वविद्यालय की निर्देशिका के अनुसार प्रत्येक 02 परीक्षा केन्द्र पर 01 केन्द्र प्रतिनिधि तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर 01-01 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है।
जनपद समन्वयक (नोडल) प्रो० राकेश कुमार आजाद, प्राचार्य, स्वामी शुकदेवानन्द महाविद्यालय, शाहजहांपुर द्वारा उक्त 03 परीक्षा केन्द्रों पर 02-02 पर्यवेक्षक तैनात कर दिये गये है। विगत वर्षों की भांति परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध के साथ परीक्षा सामग्री केन्द्रों तक भेजे जाने एवं वापस लाने हेतु केन्द्र प्रतिनिधि के साथ 02-02 सशस्त्र सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था रहेगी। एडीएमई ने आवागमन की व्यवस्था हेतु ए०आर०एम० रोडवेज व ए०आर०टी०ओ० को निर्देशित किया। नगर में यातायात को सुचारू रखने तथा बस स्टेशनों / रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ करने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर को निर्देश दिए।
प्रश्न-पत्रों / ओ०एम०आर० पत्रकों तथा जांच पत्र जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी और विश्वविद्यालय द्वारा नामित नोडल अधिकारी की देख-रेख में राजकीय कोषागार के डबल लॉक में रखें जायेंगें। परीक्षा केन्द्रों पर सी०सी०टी०वी०, पेयजल, महिला एवं पुरूष शौचालय, रैम्प, बिजली, पंखा मूलभूत आवश्यक सुविधाएं विद्यमान हैं। एडीएमई ने परीक्षा के पूर्व निरीक्षण कराकर उक्त समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जनपद में धारा 144 सी०आर०पी०सी० की निषेधाज्ञा लागू रहेगी, परीक्षा परिसर में कोई भी अनाधृकित व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का संचालन नहीं किया जायेगा। परीक्षा के दौरान केन्द्र के 500 मीटर की परिधि में फोटो कापीयर मशीने, साइबर कैफे आदि संचालित नहीं होंगे।
कोविड-19 प्रोटोकाल के समस्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कैंपस के अंदर किसी प्रकार से मोबाईल फोन, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, इलेक्ट्रॉनिक अथवा ब्लूटूथ डिवाइस ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा में केवल काले वॉल पेन का ही उपयोग किया जायेगा। एजेंसी द्वारा बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के आधार पर ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र पर फेस्सीकिंग एसओपी के अनुसार की जाए। बैठक के दौरान नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सिंह, एसपी सिटी संजय कुमार, डीआईओएस हरिवंश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?