जेठ माह के तीसरे शनिवार पर भंडारों का हुआ आयोजन।

शिक्षक समूह द्वारा हुआ भण्डारा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम
हरदोई। जेठ माह के तृतीय शनिवार पर शहर में श्री राम जानकी मंदिर सहित कई स्थानों पर भंडारो ,सरवत, हलवा वितरण आदि का आयोजन किया गया।बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक समूह के संयोजन में ज्येष्ठ मास के शनिवार को रामजानकी मन्दिर परिसर में भण्डारा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दैनिक समाचार पत्र आज के ब्यूरो चीफ अरुण मिश्र , शिक्षक द्वय देवेन्द्र पाण्डेय एवं आशुतोष मिश्र के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह, मीडिया प्रभारी नवल किशोर ने शिक्षक श्री पांडे व श्री मिश्रा के साथ सामूहिक रूप से हनुमान जी का पूजन अर्चन व वंदन किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारो मेंइन्द्रमोहन श्रीवास्तव, प्रशांत पाठक,राजीव शर्मा, रजनीश सिंह ,जीआईसी मुख्यालय प्रधानाचार्य सुधाकर बाजपेई, राजेश तिवारी,बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय से खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय आरके द्विवेदी,लिपिक शाहाबाद विकास मिश्रा, जिला समन्वयक निर्माण बृजभूषण मिश्र, जिला समन्वयक एम०आई०एस० राहुल दुबे,सुनील सिंह,अविनाश सिंह, अभिषेक अवस्थी, हरिपाल, अतुल श्रीवास्तव आदि ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में शिक्षक धीरज अस्थाना,प्रभाकर बाजपेई,देवेश पाल सिंह, आशुतोष द्विवेदी, अश्वनी सिंह,पंकज कटियार, पंकज कुशवाहा, आशीष शुक्ला, बृजेश अवस्थी सहित सोमेन्द्र सिंह, अंकित त्रिपाठी, शिवकांत श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन शिक्षक सुनील कुमार, पंकज कुमार ,देवेंद्र पांडे एवं पंकज कटियार ने आरती वन्दन के साथ किया। इसके अलावा मंगली पुरवा में आयुष सिंह व उनके साथियों के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जहां पर भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
What's Your Reaction?






