शाहजहाँपुर आईएनए न्यूज़: भारतीय बजरंग दल ने गौवंश की समस्या के निवारण के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
कटियूली के पास एक सड़क दुर्घटना में 9 गौमाताओं की दर्दनाक मौत हो गयी थी। इसके लिये जिम्मेदार अधिकारियों पर विभागीय कार्यवाही ...

रिपोर्ट- फै़याज़उद्दीन साग़री
शाहजहाँपुर/जलालाबाद में आज भारतीय बजरंग दल के प्रदेश महामंत्री मुनिराज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम मिले और उन्हें एक ज्ञापन देकर बताया कि 1 सितम्बर को फर्रुखाबाद बरेली स्टेट हाइवे पर ग्राम कटियूली के पास एक सड़क दुर्घटना में 9 गौमाताओं की दर्दनाक मौत हो गयी थी। इसके लिये जिम्मेदार अधिकारियों पर विभागीय कार्यवाही भी की गई है। ज्ञापन देकर उन्होंने मांग की उन सभी ग्रामों को चिन्हित किया जाये जहाँ आवारा गौवंश घूमते रहते हैं। और सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाये।
जलालाबाद तहसील में स्तिथ सभी गौशालाओं के नाम उनकी क्षमता व वर्तमान में उपस्थित गौवंश की सूची आपके कार्यालय के बाहर सार्वजनिक रूप से चस्पा की जाये। गौवंश के लिये जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए जाये। जलालाबाद तहसील में अल्लाहगंज की नगर पंचायत की अस्थाई गौशाला, नगर पालिका परिषद जलालाबाद की अस्थाई गौशाला, ठींगरी ग्राम पंचायत की स्थाई गौशाला, और रूपापुर ग्राम पंचायत की स्थाई गौशाला का निरीक्षण किया जाए उनके संचालक कौन हैं यह सार्वजनिक किया जाए और नगर पालिका परिषद की निर्माणधीन स्थाई गौशाला जो गुरगांव के पास बन रही है।
इसे भी पढ़ें:- शाहजहाँपुर आईएनए न्यूज़: विकास भवन सभागार में नव नियुक्त 03 अवर अभियंताओं को वितरित किये नियुक्ति पत्र।
उसका बहुत दिनों से काम रुका है उस पर सुचारू रूप से जल्द काम शुरू कराने की कृपा करें। ज्ञापन देने वालों में भारतीय बजरंग दल महामंत्री मुनिराज सिंह जिला अध्यक्ष सचिन पांडे अजय चंदेल बार एसोसिएशन केपूर्व अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव एडवोकेट विपिन मैथिल एडवोकेट गुड्डू गुर्जर एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






